
ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मियों को हटाया गया
न्यायालय परिसर की सुरक्षा एसएसएफ के हवाले
मथुरा। न्यायालय परिसर की सुरक्षा व्यवस्था इलाका पुलिस से हटाकर आज दोपहर से एसएसएफ को सौंप दी गई। एसपी सिटी के नेतृत्व में न्यायालय परिसर एसएसएफ के जवानों ने सुरक्षा की कमान संभाल ली।गौरतलब है कि न्यायालय परिसरमें सुरक्षा के लिए पुलिस के जवान तैनात थे। न्यायालय परिसर के गेटों और अंदर के हिस्से में पुलिस के जवान मुस्तैदी से गश्त करते नजर आते थे। आज से न्यायालय की सुरक्षा व्यवस्था की कमान पुलिस से हटा कर एसएसएफ के जवानों को सौंप दी गई है। एसपी डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि एसएसएफ को शुक्रवार दोपहर बाद सुरक्षा का चार्ज सौंप दिया गया है।एसएसएफ की 45 वी बटालियन से सुरक्षा के लिए 77 जवान यहां आए हैं। न्यायालय की सुरक्षा में 110 जवान लगे हुए थे। इस तरह एसएसएफ के जवानों के साथ-साथ अभी शेष पुलिसकर्मी रहेंगे।एसएसएफ के जवानों ने न्यायालय परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को बारीकी के साथ पैदल मार्च कर यहां बने ड्यूटी प्वॉइंटों को चेक किया। इसके साथ ही वहां अपने जवानों को तैनात किया।