
अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र देने की मांग को लेकर धरना देते धनगर समाज
मथुरा | धनगर समाज आरोप लगाते हुए कहा कि जाति को अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र न प्रमाण पत्र बनने के लिए समाज दिए जाने को लेकर धनगर समाज कल्याण विभाग में दर्जनों फाइलें विकास समिति ने बुधवार को लंबित पड़ी हुई है । कलेक्ट्रेट के सामने अनिश्चत कालीन धरना शुरू कर दिया। समिति के अध्यक्ष सतीश धनगर ने कहा कि शासनादेश में स्पष्ट आदेश है। फिर भी धनगर समाज को उनके संवैधानिक अधिकारों से वंचित किया जा रहा है। उन्होंने समाज कल्याण अधिकारी पर इसके कारण तहसील स्तर पर भी जाति प्रमाण पत्र बनने के लिए रखी फाइल धूल चाट रहीं है । श्री धनगर ने चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक धनगर समाज के लोगों के अनूसुचित जाति के प्रमाण पत्र नहीं बनते जब तक यह धरना दिया जायेगा।