
कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास समिति का एक दिवसीय चिंतन शिविर वृंदावन में हुआ आयोजित
राम जन्मभूमि की तरह श्री कृष्ण जन्मभूमि भी मुक्त होकर रहेगी: राजेंद्र दास महाराज
मथुरा।श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास द्वारा एक दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिविर का आयोजन स्वामी विवेकानंद ऑडिटोरियम में आयोजन हुआ आयोजन हुआ जिसमें अनेकों संत महंत बृजवासियों न्यास के पदाधिकारी ने भाग लिया शिविर का शुभारंभ मलूक पीठाधीश्वर राजेंद्र दास महाराज जगद्गुरु स्वामी विश्ववेश प्रपनाचार्य महाराज फूलडोल दास महाराज महामंडलेश्वर स्वामी सत्यानंद महाराज महाराज स्वामी आदित्यानंद महाराज महामंडलेश्वर स्वामी सुरेशानंद महाराज महंत भैया विष्णु दास महाराज स्वामी बाल योगेश्वरानंद भारत किशोर दुबे महाराज महाराज राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित किया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मलूक पीठाधीश्वर राजेंद्र दास जी महाराज ने कहा कि राम जन्मभूमि की भांति कृष्ण जन्मभूमि भी मुक्त होकर रहेगी राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने कहा कि आप सभी संतो के आशीर्वाद से लड़ाई को धार दी जाएगी हम चरणबद्ध तरीके से जनमानस में जागृति ला रहे हैं जिससे श्री कृष्ण जन्मभूमि अति शीघ्र मुक्त हो संरक्षक आचार्य बद्री श राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आचार्य आनंद बल्लभ गोस्वामी ज्ञानेंद्र किशोर गोस्वामी ने संयुक्त रूप से कहा कि अयोध्या की लड़ाई बहुत लंबी चली अब हम लंबी लड़ाई के मूड में नहीं है सरकार या तो कानून बनाए या फिर कोर्ट तत्व के आधार पर जल्दी निर्णय करें। राष्ट्रीय सचिव सुधीर शुक्ला बाल योगेश्वर आचार्य ने कहा कि विधर्मियों की निशानियां को जड़ से मिटाना होगा।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से करुणा शंकर त्रिवेदी बनवारी लाल गौड़ कृष्ण कन्हैया पदरेणू यदुनंदन आचार्य अवधेश लवानिया राजेश पाठक अनिल शास्त्री ईश्वर चंद्र रावत अश्वनी शर्मा रिचा शर्मा छाया गौतम संजय हरियाणा नरेश ठाकुर संचालन प्रवीण मिश्रा ने किया।