
दुकान से हुई चोरी में दो गिरफ्तार
मथुरा । जमुनापार पुलिस ने दुकान की छत की पटिया काटकर चोरी के मामले में तनुज उर्फ तनुआ पुत्र नन्द कुमार निवासी शाहपुर ठठोई थाना इगलास अलीगढ, अंकित शर्मा पुत्र संजय शर्मा निवासी बारह सैनी मौहल्ला सासनी हाथरस, शुभम पुत्र स्वo सीताराम निवासी शाहपुर ठठोई इगलास को गिरफ्तार कर चोरी गए 14 मोबाइल, एक पैन ड्राइव, डीवीआर व 2 पैकेट बादाम, 02 पैकेट काजू, एक पैकट बीडी, एक पैकेट सिगरेट व बेल्चा के साथ रेलवे फाटक से 20 मीटर की दूरी पर सिद्धार्थ नगर जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया।