
कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी पहुंचे भागवत आश्रम
मथुरा ।(प्रवीण मिश्रा)वृंदावन परिक्रमा मार्ग स्थित भागवत आश्रम के दो दिवसीय कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी पहुंचे जहां उनका स्वागत किया गया।
कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने यह बताया कि हमारी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए ऐसे अनुष्ठानों का होना बहुत आवश्यक है भारत का प्रत्येक व्यक्ति सनातन धर्म में आस्था रखता है, परंतु आज ऐसे धार्मिक कार्यक्रम सिर्फ उत्सवों पर ही होते हैं जबकि पूर्व काल में हर व्यक्ति प्रतिदिन के रूप में किया करते थे।
हमें वेद का अध्ययन करना चाहिए और जहां पर वेद प्रचार हो ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में मोहिनी शरण जी महाराज महामंडलेश्वर भास्कर आनंद जी महाराज गौ रक्षक वृंदावन समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास पंडित ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष रसिक बिहारी जी एवं वृंदावन मथुरा नगर निगम के सभापति राधा कृष्ण पाठक की अहम भूमिका रही