
एटीएम तोड़कर चोरी के प्रयास करने वाले दो मुठभेड़ में पकड़े
मथुरा।छाता पुलिस, सर्विलांस टीम व स्वाट टीम की एटीएममशीन को चोरी का प्रयास करने वाले शातिर अपराधियों को मुठभेड़ में गिरफ्तारकिया है। इनके पैर में गोली लगी है और घायलावस्था में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इनके कब्जे से एक मोटर साईकिल,एटीएम मशीन तोड़ने वाले उपकरण व 2 अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय 4जिन्दा व 5 खोखा कारतूस 315 बोर बरामद, बरामद किया है। पुलिस के अनुसार कैनरा बैंक के एटीएम मशीन तोडकर रुपये चोरी करने का प्रयास करने वाले शातिर अपराधियों से खानपुर गोवर्धन रोड पर हुई पुलिस मुठभेड़ में शिवम पुत्र पप्पू निवासी निवासीगण प्रमोद पुत्र श्याम निवासी बास मौहल्ला बरसाना को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि 26 अक्टूबर की रात गोवर्धन चौराहे के निकट स्थित केनरा बैंक के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले दोनों लोगों के खिलाफ हाईवे थाना क्षेत्र के अन्तर्गत बलदेव पुरी महोली रोड निवासी दीपक रावत ने दीपक रावत पुत्र श्री रामप्रकाश रावत ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी।