4 दिवसीय जनपद भ्रमण पर 28 को मथुरा आयेंगी सांसद श्रीमती हेमा मालिनी

 

मथुरा। सांसद श्रीमती हेमा मालिनी 4 दिवसीय जनपद भ्रमण पर 28 को मथुरा आयेंगी। यहां वह होटल राधा अशोक में उज्जवल उत्तर प्रदेश 2023 ’आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम’ के अंतर्गत 28 से 30 अक्टूबर तक चलने वाले तीन दिवसीय प्रदर्शनी का उद्घाटन करने के लिए 28 अक्टूबर की दोपहर 1 बजे पहुंचेगी। साथ ही मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग करेंगी। इसके अलावा दोपहर 2.00 बजे बृजवासी लैंड्स इन होटल में आयोजित ’ओरा’ प्रदर्शनी का अवलोकन तथा

सांय 7. 00 बजे खंडेलवाल सेवा सदन गोवर्धन रोड पर जे सीआई जोन कॉन्फ्रेंस में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग करेंगी ।

प्रतिनधि जनार्दन शर्मा के मुताबिक 29 अक्टूबर को प्रातः 10.30 बजे वृदावन शोध संस्थान के ’रंग महोत्सव’ में मुख्य अतिथि तथा 11.30 बजे मंगलम रिसोर्ट गोवर्धन चौराहा पर भारतीय जनता पार्टी महानगर द्वारा आयोजित नारी शक्ति सम्मेलन में प्रतिभाग करेंगी। 30 अक्टूबर को प्रातः 11.00 बजे कलेक्ट्रेट में 2.00 बजे तक चलने वाली दिशा बैठक की अध्यक्षता करेंगी।

इसी दिवस दोपहर 3.30 बजे रेलवे ग्राउंड धौली प्याऊ में प्रस्तावित 14 नवंबर से 27 नवंबर तक ब्रज महोत्सव एवं संत मीराबाई के संबंध में आयोजित कार्यक्रम को लेकर उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद परिसर में जनपद के अधिकारियों के साथ बैठक में प्रतिभागक रेंगी।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]