
पं० श्रीकान्त शर्मा ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मथुरा की पहली “निवेशक सारथी” वैन को दिखाई हरी झंडी
मथुरा।मथुरा-वृन्दावन के विधायक पंडित श्रीकान्त शर्मा ने मंगलवार को 77वें स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर अपने आवास पर ध्वजारोहण के उपरान्त जनपद में वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देने की दिशा में एक कदम बढ़ाते हुए निवेशक शिक्षा और संरक्षण निधि प्राधिकरण (आईईपीएफए) द्वारा संचालित मथुरा की पहली “निवेशक सारथी” वैन का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया।
इस पहल का उद्देश्य जिले में वित्तीय शिक्षा का प्रसार करना और धोखाधड़ी वाली योजनाओं के खिलाफ जागरूकता बढ़ाना है।
ये विशेष रूप से तैयार किये गए वैन टीवी स्क्रीन से सुसज्जित हैं। टीवी स्क्रीन पर “हिसाब की किताब” दिखाई जाती है, जो आईईपीएफए द्वारा विकसित की गई निवेशक जागरूकता फिल्मों की एक श्रृंखला है। इसके अलावा, ये वैन प्रभावी संचार सुनिश्चित करने के लिए एक सार्वजनिक संबोधन प्रणाली से लैस हैं। इन उपकरणों के साथ, विचार-विमर्श के उपरांत डिज़ाइन किया गया एक ब्रोशर है, जो वित्तीय जागरूकता के सभी आवश्यक तत्वों का संकलन है।इसके पश्चात उन्होंने चम्पा अग्रवाल इण्टर कॉलेज में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मातृभूमि की स्वतंत्रता हेतु अपने प्राण न्यौछावर करने वाले वीर बलिदानियों को नमन कर सभी विद्यार्थियों को देश को सशक्त एवं स्वावलंबी बनाने का संकल्प दिलाया एवं बताया कि सभी के सपनों के ‘आत्मनिर्भर भारत’ के निर्माण के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में पूरा देश प्रतिबद्ध है।