
मथुरा में निगम ने बड़े शहरो की तर्ज पर की सड़क के बीचों-बीच वाहन पार्किंग व्यवस्था
मथुरा। महानगर में आये दिन उत्पन्न होने वाली जाम की समस्या से निजात पाने के लिए नगर निगम प्रशासन ने लखनऊ, गाजियाबाद, आगरा, प्रयागराज जैसे महानगरों की भांति ही सड़क के बीचों बीच वाहन पार्किंग की व्यवस्था को लागू करने कवायद शुरू कर दी है। आज होलीगेट के समीप आर्य समाज रोड स्थित संजय बाजार के सामने एक्सपैरीमेंट के तौर पर दुकानों के आगे खडे वाहनों को जहां नई व्यवस्था के तहत सड़क के बीचों-बीच खड़ा करवाया गया तो वही ठेल-ढकेलों को पूर्व में चयनित स्थान पर पहुंचवा दिया गया। नई व्यवस्था की बाबत नगर निगम के महापौर विनोद अग्रवाल ने बताया कि आज से होली गेट से आर्य समाज फाटक तक मार्ग पर सड़क के बीचोंबीच वाहनों को पार्क करने की व्यवस्था लागू की गयी है। हालांकि उक्त व्यवस्था अभी एक्सपैरीमेंटल है।
गुरुवार दोपहर संजय मार्केट में स्थानीय दुकानदारों से वाहन पार्किंग को लेकर दवा विक्रेता भोला यादव के प्रतिष्टान पर महापौर विनोद अग्रवाल चर्चा करते हुए।
देखा जा रहा है कि नई व्यवस्था से किस तरह की नई समस्याएं उत्पन्न होती है। आज से लेकर दीपावली तक सड़क किनारें लगे विद्युत-टेलीफोन पोल, ट्रांसफार्मर आदि को शिफ्ट कराने के साथ ही सड़क के गड्डे भरने सहित अन्य समस्याओं को चिन्हित किया जा रहा है। प्रयोग सफल रहा तो दीपावली बाद उक्त व्यवस्था को पूरी तरह से लागू कर दिया जायेगा।
नई व्यवस्था का निरीक्षण करने पहुंचे महापौर श्री अग्रवाल ने आज संजय मार्केट संहित आस-पास के व्यापारियों के साथ बैठक कर व्यवस्था में सहयोग प्रदान करने की अपील की। उन्होंने बताया कि नई व्यवस्था के सापेक्ष दुकानदार व्यापारियों से वार्ता करने का सिलसिला जारी है, समस्याओं को चिन्हित किया जा रहा है। अभी यह व्यवस्था होलीगेट से आर्य समाज रोड़ पर लागू की गयी है। व्यवस्था सफल रहती है तो अन्य मार्गो पर भी इसे लागू किया जायेगा। मौके पर नगर निगम के कर निर्धारण अधिकारी उम्मेद सिंह टीएसआई अबधपाल सिंह के साथ ही निगम की टास्क फोर्स यातायात व क्षेत्रीय पुलिस अधिकारी मय पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।