प्रदेश में हो रहे विस चुनावों का असर, बसों की कमी के चलते यात्री परेशान

 

मथुरा। विधानसभा चुनाव का असर अब रोडवेज बसों पर पड़ रहा है। विधानसभा चुनाव में मतदान कर्मियों को ले जाने लाने के लिए लगाई गई बसों के कारण बस स्टैंड पर बसों में कमी आ गयी है। जिसकी बजह से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यात्रियों को बसों के इंतजार में कई कई घण्टे बस स्टैंड पर बैठना पड़ रहा है।

गौरतलब हो कि उत्तर प्रदेश में चल रहे विधानसभा चुनाव में परिवहन विभाग की अधिकांश बसों को लगा दिया गया है। उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग की अधिकांश बसों के चुनाव में लग जाने के कारण बस स्टैंड पर बसों की कमी है। जिसके कारण यात्रियों को राजस्थान , हरियाणा रोडवेज की बसों पर निर्भर होना पड़ रहा है। काफी लंबे इंतजार के बाद कोई बस स्टैंड पर आती है तो वह कुछ ही सेकंड में खचाखच भर जाती है।

मथुरा शहर में उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग के दो बस स्टैंड हैं। नया बस स्टैंड और पुराना बस स्टैंड। नेशनल हाई वे की तरफ जाने वाली बस नए बस स्टैंड से जाती हैं जबकि यमुना पार की तरफ जाने वाली बस पुराने बस स्टैंड से । पुराने बस स्टैंड से प्रतिदिन करीब 150 बसों का संचालन होता है तो नए से सौ बसों का। इन दोनों बस स्टैंड से प्रतिदिन 5 से 7 हजार यात्री अपने गंतव्य के लिए यात्रा करते हैं। मथुरा डिपो के बेड़े में 121 बस हैं। जिसमें 84 उत्तर प्रदेश सरकार की जबकि 37 अनुबंध पर चल रही हैं। 121 बसों में से 70 बसें इन दिनों चुनाव ड्यूटी में लगी हुई हैं। इन बसों में से 24 बस तो ऐसी हैं जो दस लाख किलोमीटर से ज्यादा चल चुकी हैं। सहायक परिवहन प्रबंधक नरेश गुप्ता ने बताया कि बसों की कमी को पूरा करने और यात्रियों को हो रही असुविधा को देखते हुए जो बसें रह गयी हैं उनके फेरे बढ़ा दिए गए हैं।यात्री अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए दूसरे राज्यों की बसों का भी सहारा ले रहे हैं।

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]