वोटर चेतना महाअभियान को सफल बनायेगें प्रवासी कार्यकर्ता-निर्भय पाण्डेय

 

 

नये मतदाता जोड़े जायेंगे वोटर चेतना महाभियान के माध्यम से

 

 

मथुरा। भारतीय जनता पार्टी मथुरा जिला द्वारा भाजपा जिला कार्यालय पर जिला स्तरिय पधाधिकारी बैठक का आयोजन जिलाध्यक्ष निर्भय पाण्डेय की अध्यक्षता मे किया गया बैठक मे नये मतदाताओं को जोड़ने के लिए पार्टी की ओर से जिले मे चलाये जाने वाले अभियान को लेकर रूप रेखा तैयार की गई व सभी कार्यकर्ताओं से अभियान को सफल बनाने का आव्हान किया बैठक में जिलाध्यक्ष निर्भय पाण्डेय जी ने कहा की भाजपा के वोटर चेतना अभियान से पार्टी नये मतदाताओं को जोड़ेगी व मतदान के प्रति जागरूक करेगी मजबूत लोकतन्त्र के लिए मतदान का महत्व युवा मतदाता को बताना होगा उन्होने कहा की इस अभियान के साथ घर-घर सम्पर्क का विशेष अभियान रहेगा उससे नये मतदाता को अवगत कराना अत्यन्त आवश्यक है आज पार्टी नेतृत्व की सोच नये मतदाताओं को जो एक युवा सोच रखता है उसके इस अभियान के माध्यम से पार्टी से जोड़ने का कार्य करेगें और भाजपा कार्यकर्ता घर-घर जाकर ये सुनिश्चित करेगें की पात्र मतदाता का नामांकन हो जिला मिडिया प्रभारी सचिन चतुर्वेदी ने बतया की आज की बैठक से जनपद मे इस अभियान को सफल बनाने की रूप रेखा तैयार की गयी है हम सभी को कार्यकताओं के साथ मतदाता चेतना अभियान के माध्यक्ष से नये मतदाताओं का नाम मतदाता सूची मे दर्ज करायें और मतदाता सूची के पुनरीक्षण मे पार्टी कार्यकर्ता की सक्रीय भागीदारी सुनिश्चित है हम सभी कार्यकर्ता जिले मे इस अभियान के माध्यम से युवा मतदाता को पार्टी से जोड़ने का कार्य करेगें जिससे जिले मे अधिक से अधिक संख्या में नये मतदाता बने और इस अभियान के माध्यम से प्रदेश मे जिला नम्बर-1 पर आये यह हम सभी के प्रयासों से सम्बभ होगा और । पार्टी के द्वारा मण्डल स्तर पर हर बूथ पर प्रवासी योजनाओं तैयार की गयी है जिसके माध्यम से पार्टी वोटर चेतना अभियान शुरू करेगी 4, 5 नवम्बर को विशेष अभियान रहेगा और 25 नवम्बर से 3 दिसम्बर तक पार्टी द्वारा घर-घर सम्पर्क का विशेष अभियान चलेगा सफलता की दृष्टि से वोटर चेतना अभियान के श्री आकाश चौधरी को संयोजक व श्री सुजान सिंह सह-संयोजक नियुक्त किये गये है दोनों पधाधिकारी प्रवासी योजना के साथ बूथ स्तर पर अभियान को सफल बनाएंगे बैठक मे प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष श्री निर्भय पाण्डेय,, विधायक श्री राजेश चौधरी, जिला उपाध्यक्ष विवेक चौधरी, संजय लवानिया, राहुल गौतम मुकेश वार्ष्णेय मनीषा पाराशर सत्यपाल सिंह सुमित शर्मा जयपाल सिंह, जिला महामंत्री अनिल चौधरी, जिला मंत्री निर्मला बघेल, रवि अहेरिया, ठा0प्रवीनपाल, जि0मीडिया प्रभारी सचिन चतुर्वेदी, जिला कोषाध्यक्ष कन्हैयालाल गोयल, सह कोषाध्यक्ष पवन अग्रवाल, , ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष निहाल सिंह आर्य, अल्पसंख्यक मोर्चा एस0एफ0अल्वी, अनुसूचित मोर्चा सतीश वाल्मिकि व सभी मण्डल अध्यक्ष मण्डल महामंत्री मण्डल प्रभारी प्रमुख रूप से मौजूद रहे, बैठक का संचालन अभियान के संयोजक आकाश चौधरी ने किया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]