
अभिनंदन समारोह का आयोजन:बार एसोसिएशन के नए कमेटी के सदस्यों का किया स्वागत
मथुरा।बार एसोसिएशन के नए कमेटी के सदस्यों का स्वागत मंडी रामदास स्थित जज साहब के बाड़े पर किया गया।अधिवक्ता दाऊ दयाल शर्मा व आर के भाई जी कांटे वाले के नेतृत्व में एक अभिनंदन समारोह आयोजित किया। बार एसोसिएशन के नवयुक्त अध्यक्ष ठा. मदन गोपाल सचिव गोपाल गौतम उर्फ़ आई संयुक्त सचिव सुनील शर्मा उपाध्यक्ष सुरेंद्र चतुर्वेदी ऑडिटर मधु भार्गव कोषाध्यक्ष बृजेश गौतम का माला पहनाकर स्वागत किया गया। वहीं नवयुक्त अध्यक्ष मदन गोपाल ने अधिवक्ताओं को हर जरूरत साथ देने और समस्याओं दूर करने का आसान दिया।
इस अवसर पर भाजपा महानगर अध्यक्ष घनश्याम लोधी ब्रह्म भारती पत्रिका संपादक आचार्य महेंद्र शर्मा उत्तर प्रदेश युवा ब्राह्मण महासभा के पूर्व बृज क्षेत्र अध्यक्ष श्याम शर्मा अधिवक्ता पुनीत शास्त्री दीपक शर्मा पंकज शर्मा मुकुंद शर्मा राहुल राजावत गौरव चतुर्वेदी आदि उपस्थित रहे।