
चोरों से 7 बाईक, एक स्कूटी मिली
मथुरा । जैत पुलिस ने अर्न्तजनपदीय वाहन चोर गैंग के 4 सदस्यों के गिरफ्तार कर कब्जे से चोरी की 07 मोटर साइकिल और एक स्कूटी बरामद की है।
प्रभारी निरीक्षक अजय वर्मा ने बताया कि पुलिस टीम ने चैकिग के दौरान टीकरा रेलवे पुल के पास मघेरा मन्दिर की तरफ मुखविर की सूचना पर अर्न्तजनपदीय वाहन चोर गैंग के
गणेश पुत्र लालचन्द निवासी मीना मोहल्ला ग्राम छटीकरा थाना जैत, रोहन पुत्र हरिचरन नि. थोक मनी ग्राम चौमुंहा थाना जैत हाल नि. ग्राम पैठा सौख रोड थाना गोवर्धन, कलुआ उर्फ घोटा पुत्र भूरी सिंह नि. दादू थोक ग्राम राल थाना जैत, सुशील उर्फकान्ती पुत्र दयाचन्द नि. मीना मोहल्ला ग्राम छटीकरा थाना जैत को चोरी की 7 मोटर साइकिल और एक स्कूटी के गिरफ्तार कर जेल भेजा।