
भव्य-दिव्य होगा 108 वां लक्ष्मीनारायण महायज्ञ
108 कुंडीय महायज्ञ में सम्मिलित होंगे देश-विदेश के हजारों भक्त
वृंदावन । वृंदावन कुंभ मेला क्षेत्र में 108 वें 108 कुंडात्मक विराट लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का भोजन कार्तिक मास के पुण्य उपलक्ष्य में किया जा रहा है। परिक्रमा मार्ग स्थित कुंभ मेला क्षेत्र में 19 नवंबर से 27 नवंबर तक आयोजित इस आयोजन की जानकारी देते हुए स्वामी भरत दासाचार्य महाराज ने बताया कि 108 वां महायज्ञ श्रीधाम वृंदावन की पवित्र कुंभ मेला क्षेत्र में वैष्णव सेवा संस्थान ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। इस महायज्ञ में देश के कोने-कोने से हजारों भक्त इस आयोजन में सम्मिलित होने आएंगे। पुराणों में कहा गया है कि इस तरह के महायज्ञ के दर्शन मात्र से व्यक्ति को हवन करने का पुण्य फल प्राप्त होता है। मुख्य यज्ञाचार्य बालकृष्ण ने बताया कि यह लक्ष्मी नारायण महायज्ञ पूर्ण विधि विधान के साथ संपन्न कराया जाएगा जिसमें हवन करने वाले और करने वाले दोनों को नियमों का पूर्ण रूप से पालन करना होगा।महायज्ञ का उद्घाटन जगद्गुरु रामानुजाचार्य पद्मश्री चिन्ना जीयर स्वामी द्वारा किया जायेगा इसके साथ ही श्रीमद्भागवत सप्ताह कथाजगद्गुरु रामानुजाचार्य डा. स्वामी राघवाचार्य महाराज द्वारा की जायेगा।वहीं देशभर से भक्तगण सम्मिलित होंगे जो कि लाखों की संख्या में यज्ञ में आहूतियां देंगे। उन्होंने समस्त ब्रजवासियों से यज्ञ दर्शन का आह्वान किया। इस दौरान आचार्य जुगल किशोर, सतीश मित्तल, जगदीश काबरा, बाबूलाल मोहता, दीनानाथ शर्मा, पवन मित्तल, संजय चंद्रा, हीरालाल दमानी, गुलाबचंद पारीक एवं रवि गोलयान आदि उपस्थित रहे।