निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिलीं बीएलओ

 

मथुरा।जिलाधिकारी द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्यक्रम के अंतर्गत न्याय पंचायत स्तरीय प्राथमिक विद्यालय औरंगाबाद कक्ष संख्या 4 पोलिंग बूथ का निरीक्षण किया गया। सभी निर्वाचक एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अपने-अपने के बीएलओ, अधिकारियों तथा उपस्थिति सुनिश्चित करने के दिए निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान ब्लॉक सदर के औरंगाबाद बूथ संख्या 390 का निरीक्षण करते हुए उपस्थित बीएलओ को निर्देश दिए कि ऐसे युवा जो 01 जनवरी 2024 तक 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले हैं या 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं

और उनके नाम अभी भी मतदाता सूची में सम्मिलित नहीं है उनका शत प्रतिशत रूप से फार्म भरवाना सुनिश्चित करें तथा ऐसे सभी नागरिक अपने से संबंधित मतदान केंद्र एवं मतदेय स्थल पर पहुंचकर अपना नाम मतदाता सूची में सम्मिलित कराने के लिए फार्म संख्या -6 भरवाएं। जिन मतदाता सूची में सम्मिलित मृतक स्थानान्तरित या डुप्लीकेट नामों को कटवाने के लिए फार्म

संख्या-7 भरकर मतदाता अपने नाम, आयु या पते इत्यादि में संशोधन कराने के लिए फार्म संख्या-8 तथा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत एक स्थान से दूसरे स्थान पर अपना नाम स्थानान्तरित कराने के लिए फार्म संख्या -8 क भरवाना सुनिश्चित करें। वहीं 387 की बीएलओ रचना कुमारी निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिली।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]