
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले विधायक राजेश चौधरी
मथुरा। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता मांट विधायक राजेश चौधरी क्षेत्र की समस्याओं को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है। क्षेत्र के विकास कार्यों को लेकर बात की।विधायक राजेश चौधरी ने क्षेत्र के विभिन्न मार्गों के निर्माण कार्य के साथ विगत दिनों नौहझील विकास खंड के गांव चांदपुर कला निवासी एक ही परिवार के तीन सदस्य सड़क हादसे में मौत हो गए थे, उनके परिवार में एक बूढी मां बची है जिसकी आर्थिक सहायता हेतु मांट विधायक ने पत्र लिखा था, घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान भी सामने आया था, गुरुवार उसी परिवार की मदद के लिए फिर से राजेश चौधरी ने मुख्यमंत्री जी से मुलाकात की है, इसी दरिमयान उन्होंने मुख्यमंत्री को यमुना एक्सप्रेस वे से पागल बाबा वृंदावन तक बनाए जा रहे चार लैन रोड में यमुना नदी पर बन रहे सेतु निर्माण कार्य को लेकर कार्य की प्रगति एवं गुणवकता को लेकर सवाल उठाए हैं और कार्यदाई संस्था पर कार्यवाही करने का आग्रह किया है, और इसी चार लैन रोड में कुछ हिस्सा जमीन अधिग्रहण के लिए बचा है, जिसकी कार्यवाही पूर्ण ना होने की वजह से मार्ग का कार्य अटका हुआ है, शीघ्र जमीन अधिग्रहण करने की कार्यवाही को पूर्ण करने का लिखित पत्र भी मुख्यमंत्री को मांट विधायक ने दिया है। विधायक मांट से बातचीत करने पर उन्होंने बताया कि उन्होंने विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति एवं प्रशासन से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर बात कर उनको अवगत कराया है।