
संविधान बदलने की साजिश बर्दाश्त नहीं:मंजीत
मथुरा । भीम आर्मी के राष्ट्रीय संयोजक मनजीत नौटियाल संविधान बचाओ यात्रा में मथुरा आगमन पर अखिल भारतीय समता फाउंडेशन के कार्यालय कृष्णा नगर बिजली घर पर स्वागत किया गया।उन्होने कहा कि मथुरा ऐतिहासिक रूप से समतावादियों की नगरी है, लेकिन वर्तमान में देश की सत्ता भाई को भाई से लड़ाने वालों के हाथ में है । वह किसी कीमत पर सदियों से सताये हुए लोगों को राष्ट्र की मुख्य धारा में नहीं आने देना चाहते इसलिए संविधान को धीरे-धीरे समाप्त कर बदलने की साजिश कर रहे हैं जिसका बहुजन समाज मुंहतोड़ जवाब देगा। इस दौरान उदय भास्कर, राजवीर सिंह, गौरव कुमार, एमके गौतम, पन्नालाल, रमेश सैनी लुकेश कुमार राही, आकाश बाबू, राजू माहौर, कैलाश बौद्ध, मेहताब सिंह, विनोद बघेल, उमेश पंडित, चरण सिंह आदि मौजूद रहे।