अव्यवस्थाओं के बीच भारी संख्या में पहुंचे भक्त

 

 

मथुरा।गोवर्धन स्थित राधाकुण्ड में अहोई अष्टमी पर राधाकुण्ड में होने वाला शाही स्नान आज अर्द्धरात्रि शुरू हो जायेगा। हालांकि विगत रात्रि भी काफी भक्तों ने संतान की प्राप्ति की कामना को लेकर पवित्र कुण्ड में स्नान कर पूजा अर्चना की आज भारी संख्या में भक्त राधाकुण्ड पहुंचे जिससे कस्बे में जाम की स्थिति बनी रही। सुबह से पुलिस प्रशासन और नगर पंचायत व्यवस्थायें संभालने में जुटा है। इसके बाद भी यहां भक्तों को तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जिससे लोग स्थानीय नगर पंचायत और प्रशासन को कोसते नजर आ रहे हैं। संगम घाट पर महिलाओं के कपड़े बदलने के लिये बनाये गये कपड़ा परों में दरवाजे नहीं दिखाई दिये जिससे महिलायें कपड़े बदलने में असहज दिखाई दो वहाँ जगह जगह कीचड़ और गंदगी के चलते लोगों को गंद पानी में होकर गुजरना पापली पतली सूतलियों के सहारे बैरीकेटिंग बांधी गयी जो नगर पंचायत की व्यवस्थाओं की कलई खोलती दिखाई दे रही थीं। राधाकुण्ड के गोपीनाथ नित्यानंद चाट और राघुनाथ दास गोस्वामी के घाट पर गंदगी तो दिखाई दी की वहीं पशु भी इस क्षेत्र में विचरण कर रहे थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]