भरतपुर मार्ग पर चैकगेट्स के स्थापित होने से राजस्व प्राप्ति बढ़ेगी

 

 

मथुरा । जनपद में अवैध खनन तथा परिवहन के रोकथाम हेतु तकनीकी अवसंरचनाओं के अन्तर्गत भरतपुर – मथुरा मार्ग ( स्थित जाजमपट्टी चौकी) पर 01 चैकगेट्स एवं कलेक्ट्रेट परिसर में 01 मिनी कमाण्ड सेन्टर स्थापित किया गया है। कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित कमाण्ड सेन्टर का लोकार्पण विधान परिषद् सदस्य ठा० ओमप्रकाश सिंह एवं जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने फीता काट कर किया।

जनपद मथुरा का शासन द्वारा वार्षिक लक्ष्य 1500.00 लाख निर्धारित किया गया है, जिसके सापेक्ष माह अक्टूबर, 2023 तक 925.86 लाख प्राप्ति हुई जो क्रमिक लक्ष्य के सापेक्ष 123.44

प्रतिशत है तथा वार्षिक लक्ष्य के सापेक्ष 61.72 प्रतिशत है, जो निर्धारित वार्षिक लक्ष्य 50 प्रतिशत से 11.72 प्रतिशत अधिक है। जनपद मथुरा में वर्ष 2023-24 में माह अक्टूबर, 2023 तक अवैध खनन में 07 प्रकरण एवं अवैध परिवहन में 460 वाहनो के चालान किये गये है तथा 407 वाहनों से 1,80,20,908.00 अर्थदण्ड के रूप में जमा कराया गया है। इस चैकगेट्स के स्थापित होने से राजस्व प्राप्ति में और वृद्धि होने की सम्भावना है।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से योगानन्द पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी, जीतेन्द्र सिंह खान अधिकारी मथुरा, अक्षय कुमार खान निरीक्षक मथुरा एवं अमित बाजपेयी, खनिज सहायक उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]