कोरोना मरीजों के इलाज में लापरवाही पर डीएम नाराज

 

मथुरा। कोरोना मरीजों के इलाज में लापरवाही और मनमानी पर जिलाधिकारी नवनीत सिंह ने निजी अस्पतालों में ऑक्सीजन की अपेक्षाकृत ज्यादा खपत और मरीजों के इलाज में लापरवाही पर चेतावनी दी है। डीएम ने रेमडेसिविर इंजेक्शन की खपत की पूरी रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग से मांगी है।शुक्रवार देर शाम जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने कोरोना मरीजों के इलाज को लेकर संबंधित अधिकारियों और निजी अस्पताल संचालकों के साथ बैठक की। बैठक में डीएम समेत अन्य अधिकारियों का पारा चढ़ा हुआ था। डीएम की नाराजगी एक निजि अस्पताल की चिकित्सा व्यवस्था को लेकर थी। डीएम ने उक्त अस्पताल प्रबंधन से कहा कि जितनी ऑक्सीजन पूरे जनपद के लिए जा रही है, उतनी आप अकेले ले रहे हो। इतनी ऑक्सीजन का आप कर क्या रहे हो। यदि ऑक्सीजन की इतनी ज्यादा खपत हो रही है तो अपने यहां ऑक्सीजन प्लांट क्यों नहीं लगा लेते। डीएम ने तो यहां तक कहा कि आपके अस्पताल के कारण प्रशासन से लेकर आम जनता तक सभी परेशान हो रहे हैं।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]