कांग्रेस ने महामहिम राष्ट्रपति से लगाई गुहार

 

केंद्र सरकार हर नागरिक को मुफ्त वैक्सिंग लगवाए 

मथुरा उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर  उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक चौधरी एवं महानगर कांग्रेस कमेटी मथुरा के अध्यक्ष पं.उमेश शर्मा एडवोकेट के संयुक्त नेतृत्व में देश में प्रतिदिन एक करोड़ वैक्सीनेशन सुनिश्चित कराने व भारत के हर नागरिक को यूनिवर्सल मुफ्त वैक्सीनेशन दिलाने हेतु महामहिम राष्ट्रपति महोदय को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी मथुरा के माध्यम से दिया गया उमेश शर्मा अध्यक्ष महानगर कांग्रेस कमेटी मथुरा दीपक चौधरी अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी मथुरा ने बताया कि कोविड-19 ने लगभग हर भारतीय परिवार को अप्रत्याशित तबाही एवं असीम पीड़ा दी है दुख की बात है कि मोदी सरकार ने कोरोना से लड़ने की अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया है और हम लोगों को उनके हाल पर छोड़ दिया है सच्चाई यह है कि केंद्र सरकार की भाजपा सरकार द्वारा कोविड-19 के आपराधिक कुप्रबंधन के दोषी हैं उग्र कोविड-19 महामारी के बीच वैक्सीनेशन ही एकमात्र सुरक्षा है मोदी सरकार के वैक्सीनेशन की रणनीति भारी भूलो की खतरनाक कोकटेल है भारत सरकार ने वैक्सीनेशन की योजना बनाने का अपना कर्तव्य ही भुला दिया भाजपा सरकार निंदनीय रूप से वैक्सीन की खरीद से बेखबर रही है केंद्र सरकार ने जानबूझकर डिजिटल डिवाइड पैदा किया जिससे वैक्सीनेशन की प्रक्रिया धीमी हो गई केंद्र सरकार ने विभिन्न कीमतों के स्लैब बनाने मैं जानबूझकर मिलीभगत की यानी एक ही वैक्सीन के लिए अलग-अलग तय की ताकि आम आदमी से आपदा में लूट की जा सके जहां अन्य देशों में मई 2020 से वैक्सिंग खरीदने का आर्डर देना शुरू कर दिए थे वही मोदी सरकार ने भारत को इसमें विफल कर दिया केंद्र सरकार ने वैक्सीन का पहला आर्डर जनवरी 2021 में जाकर दिया जन पटल पर मौजूद जानकारी के अनुसार मोदी सरकार एवं राज्य सरकारों ने 140 करोड़ की जनसंख्या के लिए आज तक केवल 39 करोड़ वैक्सिंग खुराको का आर्डर दिया है भारत सरकार के अनुसार 31 मई 2021 तक केवल 21 करोड़ वैक्सीन ही लगाई गई है लेकिन वैक्सीन की दोनों खुराके केवल 4.45 करोड़ भारतीयों को ही मिली है जो भारत की आबादी का केवल 3.17 प्रतिशत है पिछले 134 दिनों में वैक्सीनेशन की औसत गति लगभग 16 लाख खुराक प्रतिदिन है इस गति से देश की पूरी जनसंख्या को वैक्सीन लगाने में 3 साल से ज्यादा समय लग जाएगा यदि ऐसे ही चलता रहा तो हम देश के नागरिकों को कोरोना की तीसरी लहर से कैसे बचा पाएंगे इस सवाल का जवाब मोदी सरकार को देना होगा इस विकराल महामारी के बीच हमारे देश के नागरिक कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं लेकिन मोदी सरकार वैक्सीन का निर्यात करने में व्यस्त है केंद्र सरकार आज तक वैक्सीन की 6.63 करोड खुराक दूसरे देशों को निर्यात कर रही है यह देश के लिए सबसे बड़ा नुकसान है सीरम इंस्टिट्यूट कि कोविशील्ड की एक खुराक की कीमत मोदी सरकार के लिए ₹150 राज्य सरकारों के लिए ₹300 और निजी अस्पतालों के लिए ₹600 भारत बायोटेक की कोवैक्सीन की एक खुराक की कीमत मोदी सरकार के लिए ₹150 राज्य सरकार के लिए ₹600 निजी अस्पतालों के लिए ₹1200 है निजी अस्पताल में एक खुराक के लिए 1500 रुपया तक वसूल रहे हैं दो खुराको की पूरी कीमत की गणना इसी के अनुसार होगी मोदी सरकार द्वारा एक ही वैक्सिंन की तीन अलग-अलग कीमतें तय करना लोगों की पीड़ा से मुनाफाखोरी कमाने का नुस्खा है आज जरूरत है कि केंद्र सरकार वैक्सीन खरीदे और राज्य एवं निजी अस्पतालों को निशुल्क वितरित करें ताकि यह भारत के नागरिकों को मुक्त लगाया जा सके इससे कम कोई भी काम भारत एवं भारत के नागरिकों को बड़ा नुकसान है ज्ञापन देने वालों में कांग्रेस जनों में सर्वश्री नीलम कुलश्रेष्ठ, मलिकअरोरा, कीर्तिकुमार कौशिक, सुनील उपाध्याय ,प्रवीण ठाकुर, विक्रम बाल्मीकि, राहुल अरोरा, दीपक वर्मा, विपुल पाठक ,यतेंद्र मुकदम ,राजा गौतम ,शैलेंद्र चौधरी, डॉ आशुतोष भारद्वाज ,कुश कुमार सिंह, अजय मेहरा बाल्मीकि ,सोमिल कुलश्रेष्ठ, रवि कुमार बाल्मीकि ,प्रकाश शर्मा काशन रिजवी ,चंद्र मोहन जायसवाल, देवेंद्र भटनागर ,गौरव सिंह, दिनेश मौर्या ,अभिलाष सक्सेना ,अरुण गौतम, बंटी, मुकेश गोयल ,वुग्गल पहलवान, अवधेश चाहर, विष्णु शर्मा, बबलू बाल्मीकि ,रवि चौधरी, अमित शर्मा, बंटी सिद्दीकी ,राहुल चतुर्वेदी ,सलीम काका ,दीपक कौशिक, हर प्रसाद शर्मा आदि का कांग्रेस जन ज्ञापन कार्यक्रम में उपस्थित थे

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]