
अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के नव नियुक्त जिलाध्यक्ष जे पी शर्मा व युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष माधव तेहरिया का हुआ भव्य स्वागत
मथुरा । अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता एक बैठक जे पी शर्मा आवास, शास्त्रीनगर पर आयोजित की गई बैठक की अध्यक्षता सुधाकर शुक्ला द्वारा एवम संचालन जितेंद्र भारद्वाज द्वारा किया गया बैठक में जिला अध्यक्ष जेपी शर्मा एवं युवा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष माधव तेहरिया का कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया ,गत समारोह से पूर्व परिषद के प्रथम और निवर्तमान जिलाध्यक्ष संगठन के अति प्रिय स्वर्गीय दिलीप गौतम जी गौलोक परिगमन पर सभी कार्यकर्त्ता एवम पदाधिकारियों द्वारा दो मिनट का मौन रखकर उन्हें नम्र श्रृद्धांजलि अर्पित की करने के मुख्य वक्ता के रूप में आगरा से आए सुधीर शुक्ला एवं आईओसीएल रिफाइनरी मथुरा मुरारी लाल शर्मा ने बताया कि हमारा संगठन किसी जाति विशेष के विरोध में नहीं है और ना ही हमें किसी से उलझना है सिर्फ और सिर्फ अपनों को संगठित करना है, तिवारी ने अपनी बात को रखते हुए कहा कि ब्राह्मण होना कोई गुना नहीं है लेकिन ब्राह्मण होने के बाद भी ब्राह्मण नहीं बने रहना सबसे बड़ा गुना है इसलिए हमको अपने समाज को संगठित करते हुए आगे बढ़ना है क्यूंकि आज समय की मांग है हमको एकत्रित होना पड़ेगा तभी हम अपनी मूल संस्कृति और आदर्शो को बचा पाएंगे |
कार्यकर्त्ताओ को आश्वस्त करते हुए जिला अध्यक्ष जे पी शर्मा ने कहा आपको मै आज सम्पूर्ण रूप से परिषद को समर्पित करता हूं, परिषद ने मुझे जो जिम्मेदारी दी है मै उसे हर पल निभाउंगा और साथ ही साथ राष्ट्रीय नेतृत्व एवं प्रदेश नेतृत्व का कोटिशः आभार प्रकट करता हू युवा प्रकोष्ठ के माधव तेहरिया ने कहा मै ब्राह्मण युवाओ के लिए मै दिन रात तन मन और धन से तैयार रहूँगा
गरिममयी उपस्थिति श्याम विहारी पाराशर , कोमल पाराशर , दिनेश पाण्डेय प्रधान ब्रिजवारी, भुवनेश रावत , गोपाल पाण्डेय, जीतेन्द्र , विजय , आशुतोष ,आशीष शर्मा ललित भाई शम्भू प्रधान नीटू , श्याम शर्मा ,रामकुमार शर्मा ,एवं सभी वरिष्ठ जन रहे आदि रहे।