
मथुरा रिफाइनरी कर्मचारी वेतनभोगी सहकारी ऋण समिति का टर्न ओवर 54 करोड़ पहुंचा
पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री ने ऋण समिति के पदाधिकारियों का जताया आभार
मथुरा । मथुरा रिफाइनरी नगर स्थित एम्पलॉइज क्लब में मंगलवार की शाम मथुरा रिफाइनरी कर्मचारी वेतनभोगी सहकारी ऋण समिति की वार्षिक आम सभा (एजीएम) आयोजित की गई, जिसमें ऋण समिति के सदस्यों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां भारती के चित्रपट के समक्ष मुख्य अतिथि पं. श्याम सुंदर शर्मा पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अजय कैला (सीजीएमटीएस एवं एचएसई), भास्कर हजारिका (सीजीएम एचआर), रविन्द्र यादव (सचिव इंडियन ऑयल ऑफिसर्स एसोसिएशन मथुरा रिफाइनरी), शैलेन्द्र शर्मा ( महामंत्री- मथुरा रिफाइनरी कर्मचारी संघ) व मुकेश शर्मा (सचिव मथुरा रिफाइनरी कर्मचारी वेतनभोगी सहकारी ऋण समिति) द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए ऋण समिति के सचिव एवं मथुरा रिफाइनरी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने कहा मथुरा रिफाइनरी कर्मचारी वेतनभोगी सहकारी ऋण समिति की शुरुआत 13 मार्च 1989 को पं. श्री शर्मा ने एक अंकुर डालकर की थी, जो समय पर पौधा बनने केसाथ-साथ आज के दौर में
वृक्ष बन गया है। जिसका लाभ मथुरा रिफाइनरी कर्मचारी फल स्वरूप ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि ऋण समिति के सदस्यों की संख्या एक हजार को पार कर चुकी है, वित्तीय वर्ष 2022-23 की बैलेंस शीट में ऋण समिति का टर्नओवर 54 करोड़ 22 लाख रूपए हो चुका है एवं 98 लाख रुपए के लगभग ऋण समिति द्वारा वित्तीय वर्ष में अर्जित किए हैं। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अजय कैला ने ऋण समिति के पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि ऋण समिति द्वारा पूरी ईमानदारी एवं पारदर्शिता के साथ कार्य किया जा रहा है। जिसका लाभ मथुरा रिफाइनरी कर्मियों को सीधा मिल रहा है, उन्होंने यह भी कहा कि आगामी कुछ वर्षो में वह दिन भी दूर नही । जब ऋण समिति 100 करोड़ का टर्नओवर पार करेगी। कार्यक्रम में कर्मचारी संघ के महामंत्री शैलेंद्र शर्मा, इंडियन ऑयल ऑफिसर्स एसोसिएशन मथुरा रिफाइनरी के सचिव रविन्द्र यादव, ऋण समिति के अध्यक्ष राजकुमार यादव मौजूद रहे। कार्यक्रम में उपस्थित सभी सदस्यों को ॠण समिति द्वारा उपहार भेंट किए गए। कार्यक्रम का संचालन मथुरा रिफाइनरी कर्मचारी वेतनभोगी सहकारी ऋण समिति के सचिव मुकेश शर्मा ने किया एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता अजय कैला (सीजीएम टीएस एवं 34 वर्ष पूर्ण करके एक वट एचएसई) ने की।