
अग्रवाल सभा के चुनावों को लेकर समाज कई गुटों में विभाजित
मुख्य चुनाव अधिकारी चुनाव निष्पक्ष तथा शीघ्र कराएं
मथुरा । अग्रवाल सभा के त्रिवार्षिक निर्वाचन को चुनाव अधिकारी द्वारा स्थगित किए जाने से नाराज अग्रवाल समाज के लोगों ने चुनाव अधिकारी पर पारदर्शिता न बरतने का आरोप लगाते हुए उनके इस फैसले की आलोचना की है। मसानी क्षेत्र स्थित पर्लग्रीन मैरिज होम में आज पत्रकारों से बातचीत के दौरान पूर्व पालिकाध्यक्ष वीरेंद्र अग्रवाल ने बताया कि बिना पूर्व तैयारी के चुनाव अधिकारी द्वारा चुनाव की घोषणा की गई। जिस चुनाव में चौदह हजार मतदाता हैं और एक मतदाता को 43 प्रत्याशियों को वोट देना है। इस प्रकार से लगभग छह लाख मतपत्रों की गणना व निष्पक्ष निर्वाचन हेतु पूरी तैयारी न करना समाज के लोगों में चुनाव के प्रति संदेह व्यक्त करता है।
उन्होंने बताया कि पूर्व में समाज के चुनाव चंपा इंटर कालेज में होते रहे हैं जिसमें शिक्षकों का भी सहयोग लिया जाता रहा है। इसबार चुनाव अधिकारी ने इसके लिए रामलीला के नवनिर्माणाधीन भवन का स्थान तय किया। जिसमें यह चुनाव हो पाना
संभव नहीं है। अग्रवाल सभा के पूर्व अध्यक्ष उमाशंकर अग्रवाल ने कहा कि मुख्य चुनाव अधिकारी पूर्व में समाज के चुनाव में अपनी मर्जी के लोगों का निर्वाचन करा चुके हैं और इस बार भी यह ऐसा ही चाहते थे जिसे कामयाब न होते देख उन्होंने चुनाव प्रक्रिया को बीच में स्थगित कर दिया।
जिससे समाज के लोग चिंतत हैं। प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी शशि भानु गर्ग ने कहा कि समाज के चुनाव पहले ही निर्धारित समय से एक वर्ष बाद कराए जा रहे हैं। जिसमें किसी तरह का दबाव नहीं होना चाहिए। इस मौके पर कंचन लाल अग्रवाल, सतीश अग्रवाल, धर्मेंद्र अग्रवाल आदि मौजूद रहे।