जिला पंचायत अध्यक्ष ने बांटे स्मार्ट फोन

 

 

मथुरा।प्रदेश सरकार की ओर से छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन, टैबलेट वितरण के लिए चलाई गई योजना के तहत बुधवार को बाबा कन्हैया महाविद्यालय गढ़ी कोलाहर नौहझील बाजना में कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन का वितरण किया गया। बुधवार को जिला पंचायत अध्यक्ष किशन चौधरी स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम में बाबा कन्हैया महाविद्यालय गढ़ी कोलाहर नौहझील बाजना मे मुख्य अथिति के रूप मे उपस्थित हुए और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। मुख्य अतिथि ने इसके अलावा पं. लोकमणी शर्मा महाविद्यालय बघर्रा नौहझील, मौहर सिंह महाविद्यालय नानकपुर, नौहझील में भी भाग लिया। जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि स्मार्ट फोन की सुविधा मिलने से छात्र- छात्राओं को आनलाइन शिक्षा की राह आसान हो गई। योजना युवाओं के तकनीकिरण और सशक्तिकरण के लिए सहायक सिद्ध होगी और डिजीटल इंडिया बनेगा। कहा स्मार्ट फोन से छात्र-छात्राओं को काफी सहूलियत मिलेगी। शासन स्तर से छात्र – छात्राओं के लिए तमाम योजनाएं संचालित की जा रही है। इस अवसर पर नौहझील जिला पंचायत सदस्य हरी सरपंच, प्रताप सिंह राना, चन्द्रवीर भरंगर, हरिओम पाठक, विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिका, छात्र – छात्रा एवं क्षेत्रीय जनता उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]