खेलकूद प्रतियोगिता में दिव्यांग बच्चों ने दिखाया कौशल

बलदेव। विश्व दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों हेतु बुधवार “अकेडमिक स्पोर्ट्स एवं कल्चरल प्रोग्राम“ तहसील स्तरीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन बलभद्र इण्टर कालेज बलदेव में किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ खण्ड शिक्षा अधिकारी बलदेव पूनम चौधरी की सादर उपस्थिति में  बलभद्र इण्टर कॉलेज बलदेव के प्रधानाचार्य कुंबर पाल सिंह  व अकेडमिक रिसोर्स पर्सन डॉ. जगदीश पाठक एवं कृष्ण कुमार राजपूत द्वारा सयुंक्त रूप से मां सरस्वती के छविचित्र पर दीप प्रज्ज्वलन व माल्यार्पण करके किया गया।
खण्ड शिक्षा अधिकारी पूनम  चौधरी ने अपने सम्बोधन में कहा कि खेलकूद से बच्चों की प्रतिभा में निखार आता है व आत्मबल बढ़ता है। खेलकूद ही एक ऐसा साधन है जिससे बच्चों के कौशल का पता चलता है।
कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों द्वारा कुर्सी दौड़,चित्रकला, सुलेख,गणित प्रतियोगिता,दौड़ व नृत्य आदि प्रतियोगिताओं में भागीदारी की गयी। कार्यक्रम के अंत में दिव्यांग प्रतियोगिता में भागीदारी  करने वाले दिव्यांग छात्रों को विशिष्ट अतिथियों  द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अबसर पर जिला व्यायाम शिक्षिका सीमा शर्मा,जिला स्काउट गाइड अनुराधा सिंह,अकेडमिक रिसोर्स पर्सन लक्ष्मण पाण्डेय, समय सिंह,कृष्ण कुमार राजपूत,डॉ , सीमा रानी,धीरेंद्र मिश्रा, आदि की उपस्थिति मुख्य रही। कार्यक्रम का संचालन स्पेशल एजूकेटर पंकज कुमार द्वारा किया गया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]