21 हजार दीपकों की रोशनी से जगमगाया बीएसए कॉलेज

 

 

मथुरा । बीएसए कॉलेज प्रांगण में दीपोत्सव का आयोजन धूमधाम से किया गया। महाविद्यालय का सम्पूर्ण परिसर दीपकों की रोशनी से जगमगा उठा। इस दौरान 21,000 दीपकों की रोशनी की गयी जिससे पूरा महाविद्यालय परिसर जगमगाता दिखाई दिया । आकर्षक विद्युत झालरों से भी महाविद्यालय परिसर को सजाया गया।

महाविद्यालय के बी. एड. विभाग की छात्र – छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। छात्र-छात्राओं ने अपने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों जैसे- शुभ दिन आयो रे, रघुबर तेरी राह निहारे, सातों जनम से सिया, म्यूजिक बजेगा लाउड़ तो राधा नाचेगी, झूमे रे गोरी- गुजराती गरबा, मिश्री सी मीठी बात थारी, बुम रो बुमरो श्याम रंग बुमरो- कश्मीरी समूह नृत्य, चैगाड़ा तारा – डौड़या, ओम देवा रे देवा- छम- छम नाचे तेरी मोरनी मोहन आदि के माध्यम से उपस्थित अतिथियों, अभिभावकों एवं छात्र-छात्राओं को तालियां बजा कर मजबूर कर दिया। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ नगर आयुक्त शशांक चौधरी, हास्य कवि विनोद राजयोगी, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ललित मोहन शर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता कृष्ण कुमार शर्मा, सहायक नगर आयुक्त राकेश त्यागी, वीरेन्द्र अग्रवाल, सोहन लाल शर्मा, विपिन गंगवार ने किया। प्रमुख हास्य कवि विनोद राजयोगी मैनपुरी ने काव्य पाठ से उपस्थित सभी श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के शिक्षा संकाय के विभागाध्यक्ष डॉ. बी. के गोस्वामी ने किया। इस अवसर पर मुख्य अनुशासन अधिकारी डॉ एसके राय, डॉ एसके सिंह, प्रोफेसर केके कनोडिया, प्रोफेसर बबिता अग्रवाल, डॉ एसके कटारिया, डॉ एसएस सिंह, डॉ. यूके त्रिपाठी, डॉ रवीश शर्मा, डॉ सुनीता शर्मा, डॉ ब्रजेश बंसल, डॉ. अभिषेक कुलश्रेष्ठ, डॉ पंकज कुमार पाठक, डॉ बरखा अग्रवाल, डॉ संध्या अग्रवाल, डा यामिनी द्विवेदी, डॉ नीरज शर्मा, डॉ अनुज शर्मा, डॉ रुचि अग्रवाल, चंचल शर्मा, डॉ अनु गर्ग डॉ वी पी राय डॉ देवेन्द्र गर्ग, आरएस गौतम, अशोक यादव, पार्षद तिलकवीर सिंह आदि मौजूद थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]