मथुरा में दिन दहाड़े बच्चे का हुआ अपहरण, पुलिस ने चंद घण्टों में किया सकुशल बरामद

 

मथुरा। जनपद के जैंत थाना क्षेत्र के कस्बा चौमुहां से अपहृत हुए 6 साल के बच्चे को पुलिस की सक्रियता के चलते मात्र 3 घंटे के अंदर ही सकुशल बरामद कर लिया गया । बच्चे के मिलने पर जहां परिवारीजनों में खुशी का माहौल है वहीं पुलिस ने राहत की सांस ली है। पुलिस अपहरण करताओं की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हुई है।

कस्बा चौमुहा में शनिवार की दोपहर को उसे समय सनसनी फैल गई जब स्कूल से अपनी बहन के साथ घर लौट रहे 6 साल के बच्चे को दो नकाबपोश बाइक सवार बदमाश अपहरण कर ले गए। अपहरण की सूचना से कस्बे में सनसनी फैल गई । अपहरण की खबर जंगल में आग की तरह समूचे कस्बे में फेल गयी ।

सूचना पर पहुंची पुलिस थाना जैत पुलिस ने आसपास के थानों को सूचना देकर आरोपियों की घेराबंदी के लिए जाल बिछाना शुरू कर दिया। घटना स्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेजों के आधार पर पुलिस उसी रास्ते पर चल पड़ी। पुलिस की सक्रियता के चलते बाइक सवार बदमाश बच्चे को थाना शेरगढ़ क्षेत्र के पैगांव में छोड़कर फरार हो गए। ग्रामीण द्वारा बच्चे से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम भानु प्रताप सिंह पुत्र बच्चू सिंह निवासी चौमुंहा बताया । इसके बाद अजीत नाम का युवक अगवा हुए बच्चे को चौमुंहा में उसके घर लेकर पहुंचा जहां बच्चे को सकुशल अपने बीच पाकर माता-पिता की आंखों से खुशी की आंसू छलक पड़े।

एसपी सिटी एमपी सिंह ने बताया करीब 6 साल का बच्चा स्कूल से अपनी बहन के साथ पढ़कर घर लौट रहा था तभी बाइक सवार दो बदमाश उसे अपहरण कर ले गए सही समय पर सूचना मिलने से और खुद को गिरता देख आरोपी बच्चों को छोड़कर फरार हो गए घटना का कारण अभी तक साफ नहीं हो सका है पुलिस के हाथ सुराग लगे हैं जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]