
डीएम ने की स्वास्थ्य विभाग के क्रियाकलापों की समीक्षा
मथुरा। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने स्वास्थ्य विभाग की डीएचएस जिला स्वास्थ्य समिति, जिला पंजीयन प्राधिकरण समिति, पीसीपीएनडीटी एवं संचारी रोग नियंत्रण टीकाकरण जिला अन्धता निवारण समिति की बैठक ली।
जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अजय कुमार वर्मा को मरीजों को उत्कृष्ट स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के साथ ही जिले के समस्त स्वास्थ्य केन्द्रों पर पर्याप्त साफ-सफाई, रंगाई पुताई, बिजली, पंखे, फर्नीचर, दरवाजों एवं खिड़कियों की आवश्यक मरम्मत कराना सुनिश्चित करने और अस्पतालों में आने वाले मरीजों एवं उनके साथ आने वाले तीमारदारों के बैठने, पेयजल एवं प्रसाधन के
बेहतर से बेहतर प्रबन्ध करने के निर्देश दिये।उन्होंने कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत अधिकाधिक परिवारों को लाभान्वित करने, कन्या के जन्म होते ही उनका रजिस्ट्रेशन कराने इंस्टीट्यूटिनल डिलीवरी अस्पतालों में डिलिवरी हेतु लोगों
को प्रोत्साहित करने को कहा। डीएम ने निर्देश दिये कि जिले के समस्त पी.एच.सी एवं उप केन्द्र स्तर पर स्थापित हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर्स को क्रियाशील कर अधिक से अधिक लोगों को ई-सजीवनी ओपीडी से आच्छादित किया जाए।
आयुष्मान भव योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड बनाने में प्रगति लाएं और सभी केंद्रों की निरंतर प्रगति की जानकारी लेते हुए उनको निरंतर अवगत कराना सुनिश्चित करें। आयुष्मान कार्ड बनाने में आंगनबाड़ी केंद्रों, राशन की दुकानों के कोटेदारों, आशा आदि की मदद लेते हुए अधिकाधिक कार्ड बनवाए। डीएम द्वारा संचारी रोग नियंत्रण हेतु जिला पंचायत राज विभाग को ग्रामीण क्षेत्रों में उत्तम स्वच्छता हेतु निर्देशित किया गया। नगर निगम को शहरी क्षेत्र में फॉगिंग, टेम्पोस छिड़काव, नियमित साफसफाई आदि के निर्देश दिए गए।