
अक्षय नवमी पर लगी मथुरा की पंचकोसीय परिक्रमा
मथुरा । मथुरा की पंचकोसीय परिक्रमा आज गाने-बाजाने और प्रभु स्मरण के साथ शुरू हुई। अक्षय नवमी- अक्षय पुण्य के नाम से प्रचलित मथुरा की यह परिक्रमा आज भोर से ही शुरू हो गई। हालांकि कई दिनों से मथुरा की परिक्रमा दूर- दराज के भक्तों द्वारा दो दिन पहले से की जा रही है। आज महिला और पुरुष और बच्चों की परिक्रमा में भारी भीड़ देखी गई। परिक्रमा मार्ग में मानव श्रृंखला देखकर लग रहा था कि कोई विशाल आयोजन चल रहा है। आज अक्षय नवमी पर्व के चलते यमुना के घाटों पर संकल्प लेकर याह परिक्रमा शुरू हुई। जनपद के देहात क्षेत्र और आसपास के जिलों से भी महिला-पुरुषों के झुंड इस परिक्रमा में नजर आ रहे थे। मंगलवार होने के कारण आज व्यापार से जुड़े लोग भी परिक्रमा में सपरिवार नजर आए। अक्षय नवमी परिक्रमा को लेकर मथुरा वारियों को काफी समय से इंतजार रहता है।आज मथुरा की अक्षय नवमी को परिक्रमा में काफी भीड़ देखी गई। प्रमुख स्थलों पर परिक्रमार्थी रुके हुए थे। स्थानीय सरस्वती कुंड पर भोजन करने और चाट पकौड़ी का आनंद लेने के लिए यहां लोग रुकते हैं और कुछ दिन विश्राम के बाद
मंतख्य की ओर बढ़ते हैं परिक्रमा मार्ग में जगह-जगह खेल-खिलौने और खाने-पीने की दुकानें सजाई गई थी। सरस्वती कुंडचामुंडा देवी मंदिर गायत्री तपोभूमि, गणेश टीला और यमुना किनारे मेले का माहौल देखने को मिला। बच्चों, बड़ो सभी के लिए दुकानें लगाई गई थी।कंस किला, विश्राम घाट होते हुए परिक्रमा रंगेश्चर, भूतेश्वर, कंकाली से सरस्वती कुंड की ओर बढ़ती गई। सुबह से देर शाम तक परिक्रमा मार्ग में परिक्रमार्थियों की भीड़ लगी थी। मार्ग में पड़ने वाले सभी मंदिरों पर परिक्रमार्थी पूजा-अर्चना और दान पुण्य करते दिखाई दिए। कहते हैं कि अक्षय नवमी के दिन किया गया दानपुण्य कभी क्षय नाहीं होता। इसी वजह से इस परिक्रमा का व्रज में विशेष महत्व है।अक्षय नवमी की पंचकोसीय परिक्रमा का अधिकांश मार्ग शहरी क्षेत्र से जुड़े होने के कारण कोतवाली और गोविंद नगर पुलिस की परिक्रमार्थियों के आवागमन के लिए जगह-जगह व्यवस्था की गई थी। शहर में कालिटी तिराहे से डेंपियर, और ब्रज नगर क्षेत्र में भीड़ के सैलाब के बीच से निकलते वाहनों को पुलिस द्वारा बार-बार रोका जाना और परिक्रमार्थियों को रोककर उनके बीच से निकाले जाने का क्रम बीएसए कालेज भूतेश्वर और सरस्वती कुंड क्षेत्र में देखने को मिला जहां बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी परिक्रमार्थियों के लिए रास्ता सुगम कराते नजर आए।