गोपाष्टमी पर्व पर गायों का श्रृंगार कर किया पूजन

 

 

मथुरा। विद्वत समाज की संस्था श्रीमद्भागवत कथा आयोजन समिति के तत्वावधान में विगत अनेक वर्षों की भाँति गोपाष्टमी पर्व परम्परागत रूप से गायों को आकर्षक रूप से श्रृंगारित कर पूजन किया गया। जयसिंह पुरा राधाकृष्ण वाटिका स्थित श्री राधाकृष्ण गौशाला में गौशाला की समस्त गायों को मेंहदी कुमकुम वन्दनी ओढ़नी एवं पुष्पहारों से श्रृंगारित कर सामूहिक रूप से समिति के संस्थापक पड़ित अमित भारद्वाज के नेतृत्व में समिति के पदाधिकारियों एवं विद्वतजनों ने पूजन-अर्थन कर आरती उतारी। गौ-संरक्षण व संवर्धन विषयक संगोष्ठी में समिति अध्यक्ष पंडित शशांक पाठक महामंत्री सुमन्त कृष्णा शास्त्री मंत्री हर्षवर्धन शास्त्री सहित आचार्य लालजी भाई शास्त्री मुरारी लाल उपाध्याय यज्ञ दत्त शास्त्री ब्रजेश शास्त्री विष्णु शास्त्री आदि विद्वतजनों ने विचार प्रकट करते सर्वसम्मति से गाय को राष्ट्रीय निधि घोषित करने की मांग की गई। इस अवसर पर अनेकों भक्तों ने भी गौशाला में गौ माता का पूजन अर्चन किया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]