
दो युवकों से बरामद हुआ पांच किलो 200 ग्राम गांजा
मथुरा। थाना महावन पुलिस और एसओजी टीम ने संयुक्त चेकिंग के दौरान बैराज के समीप से दो युवकों को पकड़ा। इनके कब्जे से पांच किलो 200 ग्राम गांजा बरामद कर आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।
शनिवार रात थानाध्यक्ष महावन अरविंद सिंह और एसओजी प्रभारी राकेश कुमार टीम के साथ संयुक्त रूप से गश्त पर थे। सूचना पर गोकुल बैराज के समीप से चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो युवकों को पकड़ा। इनके कब्जे से पांच किलो 200 ग्राम गांजा बरामद किया। पकड़े युवकों ने अपने नाम हरीश सारस्वत उर्फ गुड्डू निवासी नगला देवकरन, महावन व राजेश सारस्वत निवासी मौहल्ला वनखण्डी, कोतवाली बताया।