
भक्तो को दर्शन करने के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा।
मथुरा (प्रवीण मिश्रा) कोरोना संक्रमण को देखते हुए मंदिरों के पट अभी नहीं खुल सकेंगे।
देश प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू की अवधि बढ़ने के साथ श्रीकृष्ण जन्मस्थान और द्वारिकाधीश मंदिर सहित अन्य मंदिरो के पट 31 मई तक श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिए गए हैं।
हालांकि पूर्व की भांति सभी सेवाएं मंदिर के अंदर ही चलती रहेंगी। श्रीकृष्ण जन्मस्थान सेवा संस्थान के सचिव कपिल शर्मा ने अनुसार श्रीकृष्ण जन्मभूमि स्थित मंदिरों के दर्शन राज्य सरकार की ओर से जारी निर्देशों के अनुक्रम में आगामी 31 मई तक आम भक्तों के लिए सुलभ नहीं होंगे। कपिल शर्मा ने सभी भक्तों से कोविड संबंधी सभी दिशा निर्देशों का अनुपालन करने सावधानी और उचित दूरी बरतने की अपील की है और शांति बनाये रखे