
सरकार नही बना पा रही तो हमे दे शहादत स्थल: अर्चना
मथुरा ।(गोपाल शर्मा ) जवाहर बाग हिंसा के पांच साल पूरे होने पर बुधवार को शहीद एसपी सिटी मुकुल द्विवेदी की पत्नी रचना द्विवेदी ने पुष्पांजलि दी।
उन्होंने कहा जबाहर बाग में उनके पति की प्रतिमा लगाने की बात थी। बाग का नाम उनके नाम पर किया जाना था। स्मारक बनाया जाना था। कुछ भी तो नही हुआ। हम अपने लिए कुछ नही मांग रहे है। अगर सरकार नही बना सकती तो शहादत स्थल पर हमें छोटी सी भूमि दे दे। वहीं अपनी मूर्ति लगा लेंगे।
उन्होंने कहा कि सीबीआई जांच आगे नही बढ़ पा रही है। हम कुछ कर नही सकते सिर्फ बोल सकते है। पहले जिन लोगो ने बहुत कुछ करने के लिए कहा था। आज वही सरकार में भी है। कुछ नही हो रहा। कई बार मिल भी चुके हैं।
इस अवसर पर इस अवसर पर शहीद मुकुल द्विवेदी की पत्नी अर्चना द्विवेदी के साथ उनके भाई एवं उनके परिजनों के साथ ब्रज प्रेस क्लब अध्यक्ष कमलकांत उपमन्यु एडवोकेट , स्पेशल डीजीसी श्रीमती अलका उपमन्यु एडवोकेट, श्रीमती ज्योति यादव एडवोकेट सुश्री पूजा शर्मा एडवोकेट सुश्री अंजली वर्मा एडवोकेट गौरव यादव एडवोकेट आज भी साथ थे उन्होंने भी जवाहर बाग में शहीद मुकुल द्विवेदी के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की