
कृष्ण की जन्मस्थली मथुरा पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी
मथुरा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योगीराज भगवान श्री कृष्ण की जन्म भूमि पर पहुंच कर गर्भ ग्रह में दर्शन किए। इसके अलावा मोदी ने योग माया मंदिर में भी पूजा की। गर्भ ग्रह में पुजारी ने उनके टीका लगाया और प्रसाद की डलिया भेट की। दर्शन करने के दौरान प्रधानमंत्री ने गुलाब की बड़ी माला प्रभु के श्री चरणों में अर्पित की। उनको पीले रंग की पगड़ी पहनाई गयी।
श्री कृष्ण जन्म स्थान के सचिव कपिल शर्मा ने उनको एक सुंदर गोल्डजारी पेंटिंग भेंट की । सचिव श्री शर्मा ने मोदी को श्री कृष्ण जन्म स्थान के अंदर मौजूद मंदिरों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। मोती कुंज हेलीपैड से जन्म भूमि तक वाले रास्ते पर सड़क के दोनों और खड़े लोगों ने उनका हाथ हिला कर अभिनंदन किया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग सड़क चौराहे और गाड़ियों के काफिले की वीडियो बनाते देखे गए।
प्रधानमंत्री के साथ श्री कृष्ण जन्म स्थान पर प्रदेश के राज्यपाल आनंदी बेन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह मौजूद रहे।ज्ञात रहे कि प्रधानमंत्री अपने निर्धारित समय से करीब 1 घंटे लेट मथुरा आए। इससे पूर्व सेना के हेलीपैड पर उनकी अगवानी मुख्यमंत्री राज्यपाल और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने की।