
जिला न्यायालय परिसर में संविधान दिवस पर हुई संगोष्ठी
मथुरा। उच्च न्यायालय इलाहाबाद और जनपद न्यायाधीश के निर्देशानुसार रविवार को जनपद न्यायालय परिसर में स्थित केन्द्रीय कक्ष में “संविधान दिवस’ पर एक संगोष्ठी का आयोजन प्रभारी जनपद न्यायाधीश हरेन्द्र प्रसाद की अध्यक्षता में किया गया। प्रभारी जनपद न्यायाधीश हरेन्द्र प्रसाद द्वारा संविधान की प्रस्तावना पर प्रकाश डालते हुए बताया कि सम्पूर्ण संविधान का सार प्रस्तावना में निहित है, जिसमें राज्य की सम्प्रभुता अखण्डता एवं लिंग भेद की बात की गई है।कार्यक्रम के समापन पर प्रभारी जनपद न्यायाधीश द्वारा उपस्थित सभी न्यायिक अधिकारियों, कर्मचारियों को संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलाई गई।