राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत पहुंचे दीनदयाल धाम।

 

 

 

यहां स्मारक भवन पर पहुंच कर उन्होंने पं० दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया।

 

 

मथुरा।- संघ प्रमुख मोहन भागवत के स्वागत और लोकार्पण कार्यक्रम को सज गया दीनदयाल गऊ ग्राम परखम

– दिन भर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने में लगे रहे संघ व प्रशासनिक अधिकारी

फरह। दीनदयाल गौ विज्ञान अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र के लोकार्पण कार्यक्रम और संघ प्रमुख डॉ० मोहन भागवत के स्वागत के लिए दीनदयाल गऊ ग्राम परखम सजधज कर तैयार हो गया है। डॉ० मोहन भागवत सरसंघचालक राष्ट्रीय स्वयंसेवक आज मंगलवार को दोपहर 2 बजे लगभग 20 करोड़ की लागत से निर्मित दीनदयाल गौ विज्ञान अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र सहित एडमिन ब्लॉक, क्लास रूम और बायोगैस जनरेटर चलित बुनकर केंद्र का लोकार्पण करेंगे। सोमवार देर सायं डॉ० मोहन भागवत दीनदयाल धाम फरह पहुंच गए हैं।

डॉ० मोहन भागवत सर संघचालक राष्ट्रीय स्वयंसेवक आज मंगलवार को दीनदयाल गऊ ग्राम परखम में दोपहर 2 बजे दीनदयाल गौ विज्ञान अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र सहित एडमिन ब्लॉक, क्लॉस रूम, बायोगैस जनरेटर चलित बुनकर केंद्र का लोकार्पण करेंगे। इस अवसर पर आयुष पशु चिकित्सा संस्थान का शिलान्यास, पाठ्य पुस्तक विमोचन, गाय के आधार पर बनी फिल्म गोदान पोस्टर का भी विमोचन करेंगे।

लोकार्पण कार्यक्रम और संघ प्रमुख डॉ० मोहन भागवत के स्वागत के लिए दीनदयाल गऊ ग्राम परखम सजधज कर तैयार हो गया है। परखम गांव के मुख्य मार्ग से लेकर लोकार्पण स्थल दीनदयाल गऊ ग्राम परखम रोड के दोनों ओर भगवा पताका लहरा रही हैं। स्वागत के लिए जगह- जगह तोरणद्वार बनाए गए हैं। कार और बस से आने वाले स्वयंसेवकों और कार्यकर्त्ताओं के लिए सभा स्थल तक पहुंचने का मार्ग अलग- अलग निर्धारित किया गया है। पार्किंग भी अलग-अलग रहेगी। स्वच्छता को को देखते हुए मोबाइल टॉयलेट और अस्थाई टॉयलेट तैयार कर दिए गए हैं।

सोमवार को तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए संघ और प्रशासनिक अधिकारी स्थल पर दिनभर जुटे रहे। सभा स्थल आकर्षक रंगोलियों से सजा दिया गया है। सभा स्थल मैदान में तैयारी पूर्ण हो चुकी है। सभा स्थल मैदान को विशाल पंडाल का रूप दिया गया है। सभा में आने वाले नागरिकों और ग्रामीणों के बैठने के लिए सैकडों की संख्या में कुर्सियों और पट्टियों की व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम के लाइव टेलीकाॅस्ट के लिए तैयार टाॅवर तैयार कर दिया गया है। कार्यक्रम में ब्रज, मेरठ और उत्तराखंड प्रांत से आने वाले नागरिकों और ग्रामीणों के वाहनों की पार्किंग के लिए व्यवस्थाएं भी पूर्ण कर ली गई है।

कार्यक्रम के दृष्टिगत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचारक प्रमुख सुरेश चंद्र, क्षेत्र प्रचार प्रमुख पदम सिंह, क्षेत्र प्रचारक महेंद्र शर्मा, क्षेत्र कार्यवाह डाॅ० प्रमोद शर्मा, ब्रज प्रांत प्रचारक डाॅ. हरीश रौतेला, सह प्रांत प्रचार प्रमुख धर्मेन्द्र, सह प्रांत प्रचार प्रमुख कीर्ति कुमार सहित आदि अन्य संघ अधिकारी दीनदयाल धाम पहुंच गए हैं।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]