
पुलिस ने तीन शातिर लुटेरे को गिरफ्तार कर भेजा जेल
मथुरा । महावन पुलिस ने तीन शातिर लुटेरे को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। इनके कब्जे से लूट के मोबाईन फोन, नगदी और अवैध असलाह बरामद किये है। प्रभारी निरीक्षक आशा चौधरी ने बताया कि लूटपाट करने वाले तीन शातिर लुटेरे छोटे पुत्र अमर सिह, धर्मेन्द्र पुत्र खेत सिंह व योगेश पुत्र मोहन सिंह निवासीगण ग्राम मनोहरपुर थाना महावन सोमवार सुबह थाना महावन क्षेत्र में जगदीशपुर अन्डरपास से सर्विस रोड पर खप्परपुर की तरफ से गिरफ्तार किया गया। इनके के कब्जे से लूट गये 2 मोबाइल फोन व लूटे गये रूपयों में से 2450 रूपये और अवैध तंमचा और कारतूस बरामद किये है। थाना प्रभारी ने बताया कि 22 नब. को ग्राम हयातपुर निवासी शिवकुमार व उसके साथी के साथ यमुना एक्सप्रेसवे सर्विस रोड ग्राम इब्राहिमपुर अन्डरपास के पास
तीन अज्ञात बदमाशों द्वारा 2 मोबाइल फोन व 7500 रूपये लूट लिये थे। घटना के सम्बन्ध में हयातपुर निवासी शिव कुमार द्वारा 26 नव. को थाना महावन मुकदमा पंजीकृत कराया गया था.