चतुः सम्प्रदाय द्वारा शचिनन्दन दास बाबा को महन्ताई दी गयी

 

 

मथुरा।वृन्दावन चतुः सम्प्रदाय विरक्त वैष्णव परिषद् द्वारा श्री शचिनन्दन दास बाबा महाराज को महन्ताई दी गयी इस अवसर पर दो सौ से अधिक आश्रमों, तीनों अनी अखाड़ों के महन्तों ने मिलकर चादर प्रदान की।

यह आयोजन चतुः सम्प्रदाय के श्रीमहन्त श्री फूलडोल बिहारी दास जी की अध्यक्षता में श्री बंशीधारी मंदिर केशी घाट, वृन्दावन में सम्पन्न किया गया। इस अवसर पर वृन्दावन, मथुरा, गोवर्धन, राधाकुण्ड़ आदि स्थानों के लगभग 275 आस्थानों, अखाड़ों के महन्त, श्रीमहन्त ने उपस्थित रह कर श्री शचिनन्दन दास बाबा महाराज को महन्ताई दी तथा बाबा को सम्मान स्वरूप चादर भी प्रदान की। इस अवसर पर चतुः सम्प्रदाय की छड़ियों (ध्वजों) को उक्त स्थान पर स्थापित किया गया था।

इस सम्बन्ध में गिरधारी कुटीर गौरा नगर वृन्दावन के पुर्षोत्तम दास कोतवाल ने बताया कि तीनों अनी अखाड़ों के महन्तों ने मिलकर श्री शचिनन्दन दास बाबा को चादर प्रदान किया तथा उन्हें महन्ताई दी गई, इस अवसर पर रामानुज सम्प्रदाय, विष्णुस्वामी सम्प्रदाय, निम्बार्क सम्प्रदाय, तथा गौडीय सम्प्रदाय के महन्तों की उपस्थिति में यह कार्य किया गया।

इस अवसर पर श्रीमहन्त फूलडोल बिहारी दास  महाराज, श्री सनत कुमार दास महाराज, जयरामदास  महाराज, श्री सीयाराम दास  महाराज श्रीबंशीधारी मंदिर के महन्त श्री विश्म्भर दास बाबा महाराज, के अलावा लगभग 275 आस्थानों के महन्त, श्रीमहन्तों, अखाड़ों व आश्रमों के प्रमुखों के साथ मंदिर के ट्रस्टी देवव्रत घोष, वासुदेव दास, माधव दास, सुनील शर्मा, आनन्द हालदार, माधव गोतम एडवोकेट, सागर सेन के साथ-साथ हजारों की संख्या में साधु संत व भक्तों की उपस्थिति रही।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]