
अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की केंद्रीय कार्यकारिणी दो दिवसीय बैठक हुई संपन्न
मथुरा।अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक मथुरा कृष्णापुरी स्थित होटल माधव मुस्कान में आयोजित हुई बैठक का शुभारंभ मथुरा महापौर विनोद अग्रवाल सामाजिक कार्यकआर रोशन लाल व संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नारायण भाई शाह ने दीप प्रज्वलित कर किया।
बैठक की अध्यक्षता नारायण भाई शाह ने की।बैठक को संबोधित करते हुए नारायण भाई शाह ने बताया ग्राहकों का मजबूत संगठन होना, फिर ग्राहकों में जागृति होना और शोषण के विरूद्ध आंदोलन करना महत्वपूर्ण चरण है।शाह ने ग्राहक पंचायत की संकल्पना पर कहा कि संगठन वर्तमान में अर्थव्यवस्था के केन्द्र में व्यापारी एवं उत्पादक है। जबकि अर्थनीति बदल अर्थ तंत्र के केंद्र में ग्राहक कैसे आएं, इस पर विचार करने की आवश्यकता है वहीं उन्होंने बताया
कि यह संगठन ग्राहकों को आर्थिक शोषणमुक्ति से मुक्त करने हेतु कार्य कर रहा है। समय परिवर्तन के साथ साथ आज ऑनलाइन ख़रीदी, साइबर फ़्रॉड, और एनी नुस्ख़ों से ग्राहकों को सारे आम लूटा जा रहा है।संगठन के सह सचिव जयंत कथीरिया ने बताया वैश्विक व्यापार के कारण भ्रामक विज्ञापनों के माध्यम से ग्राहक समुदाय को भ्रमित करके ख़राबी हेतू ललचाया जा रहा है। यह सब विषयों के प्रतीत जागरण और सावधान रखने का कार्य ग्राहक पंचायत कर रही है। उन्होंने बताया बैठक में राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सभी सदस्य पूरे भारत से यहाँ उपस्थित थे।
इस अवसर सचिव अरुण देशपांडे व्यवस्थापक मंगेश भिड़े ब्रज प्रांत संगठन मंत्री राजेंद्र अग्रवाल एडवोकेट बृज प्रांत उपाध्यक्ष बृजेश शर्मा मथुरा जिला अध्यक्ष राजन सिंह वर्मा एड. निखिल अग्रवाल भूपेंद्र सिंह चौधरी राजकुमार पाराशर अनूप अग्रवाल नीरज बासनी नीरज वाष्र्णेय काकाजी आदि मौजूद थे