बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, बिगड़ती कानून व्यवस्था को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर दिया धरना 

 

 

मथुरा।जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, बिगड़ती कानून व्यवस्था आदि समस्या को लेकर जिला कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन किया गया , धरना प्रदर्शन के पश्चात महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिला कलेक्ट्रेट पर जिलाधिकारी महोदय को सौंपा गया।

धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष चौधरी भगवान सिंह वर्मा एडवोकेट ने कहा कि मोदी योगी सरकार हर मोर्चे पर फेल साबित हुई है, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना व राजस्थान की चुनावी रैलियों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा इस बात का ऐलान जनता के समक्ष किया गया है कि मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ में ₹500 का घरेलू गैस सिलेंडर व राजस्थान व तेलंगाना में 450/- का घरेलू गैस सिलेंडर दिए जाने का जनता से वादा किया है जबकि उत्तर प्रदेश में उत्तराखंड व हरियाणा आदि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी सरकार द्वारा भाजपा शासित प्रदेशों में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत लगभग ₹1000 प्रति सिलेंडर जनता से बसूली की जा रही है जबकि कांग्रेस शासित प्रदेशों में ₹ 500 का घरेलू गैस सिलेंडर दिया जा रहा है भाजपा सरकार के द्वारा उत्तर प्रदेश हरियाणा व उत्तराखंड आदि भाजपा शासित प्रदेशों में जनता से घरेलू गैस सिलेंडर के नाम पर लगभग ₹1000 वसूली कर लूट की जा रही है मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ राजस्थान तेलंगाना की जनता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा चुनाव की रैलियां में ₹450 का घरेलू गैस सिलेंडर देने का वादा कर मूर्ख बनाए जाने का प्रयास किया गया है तथा वोटो को लुभाने का कार्य किया गया है। जिला कांग्रेस पार्टी मथुरा मोदी सरकार से मांग करती है उत्तर प्रदेश हरियाणा छत्तीसगढ़ भाजपा शासित प्रदेशों में साढे ₹450 का घरेलू गैस सिलेंडर दिया जाए अन्यथा मोदी जी देश की जनता के सामने कहें कि मैंने राजस्थान मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ तेलंगाना गैस सिलेंडर की साढे ₹450 में जनता को देने की देने का जो वादा किया वह सब झूठा था और छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश राजस्थान तेलंगाना की जनता से माफी मांगे ,मथुरा में थाना सदर बाजार के अंतर्गत जो ज्वेलर्स के 30 लाख रुपए की लूट हुई थी उसका इतने दिन गुजर जाने के बावजूद भी कोई खुलासा नहीं किया गया है और अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं जिससे जनता में भय व्याप्त है 3 दिन के अंदर पुलिस प्रशासन एक सप्ताह में लूट का खुलासा करें तथा जिले में नशीले पदार्थ बेचने वाले व सटोरियाओं पर तुरंत कार्रवाई की जाए जिससे मथुरा की जनता अपने आप को सुरक्षित महसूस करें.

राया में हुए पटाखा अग्निकांड के में मृतकों को 50 लाख रुपए व मृतक आश्रितों को सरकारी नौकरी व सरकारी मकान व दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार आदि की मांग की गई थी परंतु योगी सरकार के द्वारा अभी तक उन्हें ना तो उचित मुआवजा ही दिया है और ना ही नौकरी मकान दिए दोषियों के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई हैं।उपरोक्त सभी मांगों को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी मथुरा के अध्यक्ष चौधरी भगवान सिंह वर्मा के नेतृत्व में 30 नवंबर को जिला अधिकारी महोदय के कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया गया है तथा राज्यपाल महोदय उत्तर प्रदेश को कांग्रेस कार्यकर्ता द्वारा अपना ज्ञापन सोपा जाएगा ।

धरना प्रदर्शन में -जिला प्रवक्ता विनोद चतुर्वेदी, ठाकुर नरेश पाल सिंह जसावत,पंडित वैद्य मनोज गौड़, सिम्मी बेगम, अशोक शर्मा , ब्रजेश शर्मा एडवोकेट,विनेश सनवाल आदि मौजूद थे

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]