
राधा रानी मन्दिर में चोरी की योजना बनाते छः शातिर पुलिस ने दबोचे
मथुरा। बरसाना पुलिस ने राधा रानी मन्दिर में चोरी करने वाला गिरोह को चोरी की योजना बनाते 6 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने कब्जे से अवैध असलाह और चोरी करने के उपकरण बरामद किये है। प्रभारी निरीक्षक अरविन्द कुमार ने बताया कि कस्बा में भ्रमण के दौरान मुखबिर की सूचना पर राधारानी मन्दिर बरसाना में चोरी और जेबकतरी करने वाले गिरोह के सदस्य मजनू पुत्र बृजपाल नि. गगेंरूगढी थाना कांधला जिला शामली, वेदपाल पुत्र सृजन नि. रावर थाना मधुवन जिला करनाल हरियाणा, राजकुमार पुत्र सूरजी नि. गढी दौलत थाना कांधला जिला शामली, ओमवीर पुत्र
कुलवन्त नि. इस्लामपुर घसौली थाना काधंला जिला शामली, सहन्दर पाल पुत्र कुलवन्त नि.इस्लामपुर घसौली थाना काधंला जिला शामली, मिन्टू पुत्र जिले सिंह नि. इस्लामपुर घसौली थाना कांधला जिला शामली द्वारा ऊंचागांव की तरफ जाने वाले
रास्ते पर पानी की टंकी के पास आड मे बैठकर चोरी की योजना बनाते हुए गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से अवैध तंमचा, 5 अवैध चाकू, 2 आरी ब्लेड, 01 हथौडा, 6 सेविंग ब्लेड के टुकडे एवं एक माचिस बाक्स बरामद किया गया।