
हिंदू महासभा के पदाधिकारी 6 दिसंबर को करेंगे यज्ञ व पिंडदान
मथुरा।अखिल भारत हिंदू महासभा ने आगामी छह दिसंबर को दिसंबर को विश्राम घाट पे कार सेवेको और श्री राम मंदिर निर्माण में लगे भाईयो को आत्मा के शांति के लिए यज्ञ व ध्रुव घाट पर पिंडदान वहीं हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजश्री चौधरी ने बताया 6 दिसंबर को विश्राम घाट पर कार सेवेको और श्री राम मंदिर निर्माण में लगे भाईयो को आत्मा के शांति के लिए यज्ञ व पिंडदान करने के पश्चात मुख्य जन्म स्थान में सिला पूजन किया जायेगा।वहीं उन्होंने पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा मथुरा श्री कृष्ण जन्मभूमि वाद मामले को लेकर हिंदू और हिंदू संगठन द्वारा शाही ईदगाह मस्जिद को हटाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. साथ ही उनके द्वारा मथुरा न्यायालय में कई वाद दाखिल भी किए गए हैं, जिसमें मांग की गई है कि शाही ईदगाह मस्जिद को हटाया जाए जिसको लेकर मामला कोर्ट में विचाराधीन है. वहीं उन्होंने बताया अखिल भारतीय हिंदू महासभा द्वारा 6 दिसंबर को मुख्य जन्म स्थान में सिला पूजन करने की बात कही गई है.हिंदू महासभा ने यह भी कहा है कि हर हाल में यह कार्य होगा जिसको लेकर अखिल भारतीय हिंदू महासभा गुप्त स्थानों पर लगातार बैठक कर रही है. 6 दिसंबर को लेकर रणनीति को लेकर मंथन हो रहा है, वहीं राजश्री चौधरी ने समस्त देशवासियों से श्री कृष्ण जन्मभूमि निर्माण के लिए शुद्ध कर एक ईट(सिला )लेने के लिए 1जनवरी से 5फरवरी तक एक अभियान चलेगा जिसमे ये सिला मुख्य गर्भ गृह में रखा जाएगा जिसके लिए जिला प्रशासन को अवगत कराया जायेगा समस्त मुद्दे को ध्यान में रख कर आव्हान को पूरा किया जाएगा.
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष संदीप शर्मा जिला प्रभारी राजवीर दिक्षित पंकज वशिष्ठ सियाराम तिवारी रणवीर सिंह श्याम सिंह यशपाल सिंह दीपक कोशीक योगेश गौतम मनीषा ठाकुर सागर शानू कान्हा अमित राजकुमार मुकेश कुमार नंदो पंडित रवि परासर सहित सभी महासभा के सदस्य गण उपस्थित रहे।