
विद्युत तार चुराने वाला चढ़ा मगोर्रा पुलिस के हत्थे
मथुरा।थाना मगोर्रा पुलिस ने सोमवार को लालपुर सेहा से हुए विद्युत तार चोरी की वारदात का पर्दाफाश कर दिया है। आरोपी को गिरफ्तार कर चुराए गए तारों का एक बंडल भी बरामद कर लिया। अभी आरोपी के दो साथी फरार है। उनकी तलाश की जा रही है।थाना मगोर्रा क्षेत्र में चार जनवरी को गांव लालपुर सेहा के मध्य विद्युत तार चोरी हो गए थे। थाना प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह ने बताया, पुलिस टीम लगातार चोरों की तलाश में लगी हुई थी। पुलिस को विद्युत तार चुराने वालों की लोकेशन आगरा कैनाल नहर- सौसा मार्ग स्थित पटरी के मोड पर मिली। पुलिस ने घेराबंदी कर थाना बरसाना क्षेत्र के गांव जानू निवासी शैलू पुत्र इंद्रजीत को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से एक बंडल एल्यूमीनियम डांग विद्युत तार बरामद ीाी हुए हुए है। इनका वजन 130 किलोग्राम है। थाना प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह ने बताया, सुनील और सीपी दो फरार है। उनकी तलाश की जा रही है। दोनों मथुरा शहर के बताए गए है। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआइ चंद्रवीर सिंह, संदीप कुमार हेड कांस्टेबल रनवीर सिंह, शरत कुमार और कांस्टेबल राजेश कुमार शामिल रहे।