
15 साल से भाजपा में उपेक्षित रहे मुन्ना भैया ने दिया त्यागपत्र
मथुरा। भारतीय जनता पार्टी में 15 साल से उपेक्षा का दंश झेल रहे पार्टी नेता कृष्ण कुमार शर्मा मुन्ना भैया ने पार्टी की सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को भेजें त्यागपत्र में कृष्ण कुमार शर्मा मुन्ना भैया ने कहा है कि मैंने 2007 में क़रीब 200 प्रधान 150 बीडीसी 2 ब्लॉक प्रमुख के के अलावा हज़ारों लोगों के साथ तत्कालीन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कलराज मिश्र के सानिध्य में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी।
मेरे द्वारा मथुरा को नगर पालिका से नगर निगम बनवाने के साथ प्रदेश सह संयोजक (सहकारिता) के दायित्व का निर्वाहन करते हुए प्रदेश के हर ज़िले में मज़बूत संगठन खड़ा किया गया । 15 वर्ष के कार्यकाल में पार्टी ने जो ज़िम्मेदारी जिस रूप में मुझे प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से दी मैंने तन मन धन से उसे पूरा किया। कृष्ण कुमार शर्मा मुन्ना भैया ने कहा है कि अब में भाजपा का सदस्य नही हूँ परंतु समाज की सेवा करने से पीछे नहीं हटूंगा और न ही किसी अन्य पार्टी में शामिल हूँगा। कल से जो मुझे लोभ लालच दिए जा रहे हैं उससे मन थोड़ा और ज़्यादा व्यथित हूँ मैंने कभी पार्टी में कोई पद आदि की इच्छा नही की सिर्फ़ निस्वार्थ भाव से सेवा की में स्वतंत्रता सैनानी पँ. लोकमणि शर्मा का पुत्र हूँ जिन्होंने अंग्रेजों के दमन और दबाव के सामने झुकना मंज़ूर नही किया में भी किसी की दबाव को नही मानता।