
नगर विकास मंत्री व सचिव से मिले महापौर विनोद अग्रवाल
मथुरा। मथुरा- वृंदावन के महापौर विनोद अग्रवाल ने लखनऊ में नगर विकास मंत्री ए. के शर्मा और प्रमुख सचिव अमृत अभिजात से मुलाकात कर 100 एमएलडी अतिरिक्त गंगाजल, सीवेज-ड्रेनेज, सफाई कर्मचारी की अतिरिक्त नियुक्ति और अन्य कई प्रस्तावों को लेकर मुलाकात की। मुलाकात के बाद महापौर विनोद अग्रवाल ने बताया कि मंत्री और प्रमुख सचिव ने कहा है कि मथुरा-वृंदावन भगवान श्रीकृष्ण की जन्मस्थली है यहां लाखों करोड़ो की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं इस दृष्टि को देखते हुए मथुरा वृंदावन नगर निगम में अत्यधिक कार्य कराए जाएंगे जिससे विकास के साथ साथ मथुरा वृंदावन को लेकर एक अच्छा संदेश पूरे देश भर में जायेगा। इस अवसर पर उनके सहयोगी सुधांशु खंडेवाल भी मौजूद थे।