गोपकुमार गौशाला में गोपाष्टमी महोत्सव धूमधाम से प्रारम्भ

 

कोसीकलां (मथुरा)।नंदबाबा के गोपभवन की सेवायत घनिष्ठा सखी जू के धमसिंगा स्थित श्रीगोपकुमार गौशाला में सप्त दिवसीय गोपाष्टमी महामहोत्सव इन दिनों अत्यंत श्रद्धा व धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत प्रख्यात संत व विदुषी साध्वी ब्रजदेवी व संत प्रवर ग्वारिया बाबा के पावन सानिध्य में संत रामदास महाराज के द्वारा श्रीमदभागवत कथा का मधुर रसपान कराया जा रहा है।साथ ही श्रीधाम वृन्दावन के विश्वविख्यात राधा कृपा रासलीला संस्थान के द्वारा राष्ट्रपति पुरुस्कार प्राप्त रासाचार्य स्वामी फतेह कृष्ण शर्मा के कुशल निर्देशन में रासलीला का अत्यंत नयनाभिराम व चित्ताकर्षक मंचन किया जा रहा है। गोपाष्टमी (1 नवम्बर) के दिन गौचारण लीला के बाद इस महामहोत्सव का विश्राम होगा।

महोत्सव के समन्वयक डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने बताया है कि कोसीकलां का निकटवर्ती ग्राम धमसिंगा प्रसिद्ध रासाचार्य स्वामी फतेह कृष्ण शर्मा की जन्मभूमि है।उन्होंने यहां पर श्रीगोपकुमार गौशाला की स्थापना की हुई है।यहां पिछले लगभग 15 वर्षों से 500 से भी अधिक वृद्ध व बीमार गायों की सेवा निस्वार्थ भाव से की जा रही है।जिसमें ग्रामवासियों के अलावा देश के विभिन्न प्रांतों के गौभक्त अपना सहयोग दे रहे हैं।

इस सप्त दिवसीय गोपाष्टमी महामहोत्सव में उत्तर प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी, संत प्रेमधन लालन महाराज,ग्राम प्रधान श्रीमती मंजू देवी, राजाराम शर्मा,प्रमुख समाजसेवी रवि शर्मा,श्रीमती चंद्रवती, गोविंद शर्मा, पूर्व चेयरमैन रौशनलाल सौकिया, सुश्री सुप्रिया शर्मा, हितराम लंबरदार, बालकृष्ण आड़तिया, विष्णु दत्त, डॉ. जगदीश जिंदल, रमेश बिजली वाले, मोहन आड़तिया आदि के अलावा विभिन्न क्षेत्रों के तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]