
गौ तस्करों से मुठभेड़, चार पकड़े, एक को लगी गोली
बरसाना। पुलिस ने एक और मुठभेड़ करते हुये बरसाना क्षेत्र में जिसे इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनके पास से तीन तमंचे, दो गौ तस्करी करने वाले चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान दोनों ओर से हुयी फायरिंग में एक गौ तस्कर घायल हुआ हैचोरी की बाइकें बरामद हुयी हैं। पुलिस के अनुसार आज पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि गौशाला से गाय चोरी करने और
कस्बे में लूट- डकैती की योजना करहला जाने वाले रास्ते पर फौजी ग्राऊंड से आगे नाले की पुलिया के पास बदमाश बना रहे हैं। इस पर पुलिस ने इनको घेरने का प्रयास किया तो इन लोगों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस टीम द्वारा की गयी फायरिंग में खुर्शीद पुत्र लटूर निवासी हाथिया घायल हो गया, जिसे इलाज के लिये सीएचसी बरसाना भिजवाया गया है एक बदमाश फायरिंग करता हुआ भाग गया। पुलिस ने मौके से तीन बदमाशों को पकड लिया। इनमें मोटा पुत्र वकील निवासी सहार, सूरज पुत्र बाबूलाल निवासी ग्राम आटे थाना रोजका मेव जिला नूह हरियाणा और दीपक पुत्र तेज सिंह निवासी नौगांव थाना छाता शामिल है।