
महापौर ने नारियल फोड़ कर किया सड़क का शिलान्यास
मथुरा।मथुरा वृंदावन नगर निगम के महापौर विनोद अग्रवाल ने विकास कार्यों को गति देते हुए वार्ड नंबर 5 भरतपुरगेट पर कैबिनेट पार्षद सदस्य हनुमान पहलवान के यहां मोहन के घर से लेकर गुलाब सिंह के घर तक नई मंडी बाल्मीकि बस्ती में बनने वाली करीब 6 लाख रूपये की सड़क का नारियल फोड़कर शुभारंभ किया। वहीं महापौर विनोद अग्रवाल ने बताया कि नगर निगम के प्रत्येक क्षेत्र में विकास के कार्य कराए जा रहे हैं जल्दी नगर निगम की सूरत बदली हुई नजर आएगी वह इसके लिए पूरी तरीके से प्रतिबद्ध हैं वहीं बृज केसरी पार्षद हनुमान ने बताया मैं अपने वार्ड के विकास में कोई कमी नहीं आने दूंगा एवं साथ ही वार्ड में विकास की गंगा बहाने का वादा किया।
इस मौके पर उन्होंने स्थानीय जनता से अपील करते हुए कहा कि हमें विकास के साथ साथ सफाई व्यवस्था को भी सही बनाना है इसमें सभी लोग अपना सहयोग प्रदान करेंगे तभी यह संभव है।।
इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता मदन मोहन श्रीवास्तवसुधांशु खंडेलवाल, अभिषेक राठौरभोला ठाकुर गोपाल शर्मा पूर्व सभासद रूप किशोर गोला, टीटू आंनद. भारत बाल्मिकी, सन्नी बाल्मीकि. बंटी चौटाला. मनोनीत पार्षद शैलेश चौहान.प्रताप माहौर रामजी लाल. विनोद पैगोर. सुखवीर गुर्जरआदि क्षेत्रिय जनता उपस्थित रहे।