रैली निकाल कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

 

मथुरा रिफाइनरी नगर वासियों ने रैली में लिया बढ़-चढ़कर भाग

 

मथुरा। पर्यावरण प्रबंधन व संरक्षण के लिए मथुरा रिफाइनरी सदैव ही समर्पित रही है, इसी श्रंखला में विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में शनिवार रिफाइनरी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने रैली निकालकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

पूरे विश्व मे 05 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य है प्रकृति के प्रति अपने प्रेम को दर्शाना और एक स्वस्थ और हरे भरे भविष्य के लिए एकजुट होकर कार्य करना। मथुरा रिफाइनरी के कार्यकारी निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख आशिस कुमार माइति ने हरी झंडी दिखाकर कम्युनिटी सेंटर मथुरा रिफाइनरी नगर से इस रैली को रवाना किया और साथ ही रैली का हिस्सा भी बने। पर्यावरण संरक्षण रैली नगर के रिंग रोड़ होते हुए निकली। जिसमें रिफाइनरी अधिकारी, कर्मचारी, महिलाएं व बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण के नारे लगाकर सभी को धरती माँ के प्रति स्नेह और सम्मान दर्शाने का संदेश दिया। मथुरा रिफाइनरी अपने उद्भव काल से ही पर्यावरण संरक्षण के प्रति कटिबद्ध है, इसका जीवंत उदाहरण मथुरा रिफाइनरी नगर है।

रैली के पहले सभी को संबोधित करते हुए रिफाइनरी प्रमुख ने कहा कि पर्यावरण का संरक्षण प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी है और हमें इसके लिए किसी अवसर की आवश्यकता नहीं। प्रतिदिन अपने छोटे-छोटे प्रयासों से हम सभी धरती को सुरक्षित और समृद्ध रखने का प्रयास कर सकते हैं। साथ ही हमें मिलकर नई पीढ़ी में भी यही जागरूकता फैलानी होगी।

इस कार्यक्रम के दौरान देबाजित गोगोई, कार्यकारी निदेशक (तकनीकी), पी.टी. सोलंकी, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन), अजय कैला (मुख्य महाप्रबंधक, तकनीकी सेवाएं एवं एचएसई), रामकिशन, सभापति, इंडियन ऑयल मथुरा रिफाइनरी कर्मचारी संघ के साथ ही भारी संख्या में रिफाइनरीकर्मी, गृहणी व स्कूली बच्चे उपस्थित रहे। वृंदा क्लब की अध्यक्षा लवली माइति और उनकी समस्त कार्यकारिणी भी रैली में शामिल हुए और सभी को प्रकृति को बचाने का संदेश दिया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]